<p style="text-align: justify;">देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने सम्मान व सिर उठाकर जीने का सुनहरा मौका दिया है. योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खातों में दी जाती है. पीएम किसान योजना की किसानों को अब तक 18 किस्तें जारी की जा चुकी है.</p>
<p style="text-align: justify;">अब आने वाले दिनों में 19वीं किस्त जारी होने का किसानों को इंतजार है, लेकिन 19वीं किस्त उन्हीं किसानों को मिल पाएगी, जिनका मोबाइल नंबर चालू होगा. अगर मोबाइल नंबर बंद हुआ तो उस किसान के खाते में 2,000 रुपये नहीं आएंगे. तभी तो किसानों को मोबाइल नंबर अपडेट करने की सलाह दी जा रही है.<br /><br />जरूरी है ईकेवाईसी के मोबाइल नंबर<br />पीएम किसान योजना का फायदा जो भी किसान लेना चाहते हैं, उनको अपना मोबाइल नंबर एक्टिव रखना होगा, एक्टिव मोबाइल नंबर किसान के आधार कार्ड से लिंक होना भी जरूरी है. जिस किसान का मोबाइल नंबर और आधार नंबर एक दूसरे से लिंक होगा, वही किसान योजना के लिए ई-केवाईसी करवा सकेंगे. क्योंकि केवाईसी ओटीपी द्वारा होगी. यानी केवाईसी तभी हो पाएगी, जब मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.<br /><br /><strong>ऐसे करें मोबाइल नंबर अपडेट</strong><br />मोबाइल नंबर को पीएम किसान योजना की निर्धारित वेबसाइट पर अपडेट करना जरूरी है, ताकि योजना के लिए ओटीपी मिल सके. मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद अपडेट मोबाइल नंबर पर जाएं. रजिस्ट्रेशन या आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके अपडेट करें.<br /><br /><strong>3.46 लाख करोड़ रुपये हो चुके हैं किसानों के खातों में ट्रांसफर</strong><br />पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपए किसानों के बैंक खातों में 18वीं किस्त तक जारी हो चुके हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा पाने के लिए ऑनलाइन ईकेवाईसी जरूरी है. इसके जरिए किसान अपने आधार कार्ड को योजना से लिंक कर सकते हैं, जिससे उनके खाते में सीधे सम्मान निधि आ सके.<br /><br /><strong>यह है वेबसाइट</strong><br />पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं. फार्मर कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प चुनें. अपना आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी के द्वारा ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इन स्टेप्स के जरिए किसान अपनी ईकेवाईसी कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं.</p>
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<p><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/agriculture/governments-provide-subsidy-on-solar-pumps-in-rajasthan-know-full-details-2813337">किसानों को सोलर पंप लगवाने पर राजस्थान सरकार दे रही 60 फीसदी की छूट</a></strong></p>
</div>
<div class="article-footer">
<div class="article-footer-left "> </div>
</div>
Source link
लेनी है पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त तो चालू रखें मोबाइल नंबर, ऐसे करें नंबर अपडेट
RELATED ARTICLES