Israeli army: हवाई हमले से लेबनान के आतंकी गुट हिजबुल्लाह की कमर तोड़ने के बाद इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में अपना कहर मचा रखा है। इजरायली सेना ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि दक्षिणी लेबनान में जमीनी अभियान शुरू करने के बाद पिछले चार दिनों के दौरान उसने 250 हिजबुल्लाह के लड़ाकों को मार गिराया है। सेना ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में चार दिनों के सटीक ऑपरेशन में जिन 250 आतंकवादियों को मार गिराया है उनमें से 21 कमांडर थे।
टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने दावा किया की सोमवार से जारी अपने जमीनी लड़ाई में 250 हिजबुल्लाह को मार गिराया। इसमें पांच ब्रिग्रेड स्तर के कमांडर, 10 कंपनी कमांडर और छह प्लाटून कमांडर शामिल है।
हवाई हमलों के बाद लेबनानी सीमा में घुसी इजरायली सेना की 98 और 36वीं डिवीजन ने इजरायली सीमा के करीब कई लेबनानी गांवों को लेबनानी लड़ाकों से आजाद करा दिया है। सेना का कहना है कि इन गांवों में हिजबुल्लाह के लड़ाके बड़ी संख्या में हथियार और बुनियादी ढांचे को पीछे छोड़ कर भाग गए हैं।
अपडेट किया जा रहा है।