Airport News: करीब 503 ग्राम कोकीन निगलने के बाद फिलिपिनो मूल का एक शख्स दिल्ली आ रही फ्लाइट में बोर्ड हो गया. यह शख्स इस फ्लाइट से पहले करीब साढ़े आठ घंटे का सफर कर अदीस अबाबा पहुंचा और फिर वहां से करीब साढ़े छह घंटे का सफर कर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा.
आईजीआई एयरपोर्ट पर इस विदेशी शख्स की हरकतें देखने के बाद कस्टम ऑफिसर्स को पूरा माजरा समझते दे नहीं लगी. कस्टम के ग्रीन चैनल से हिरासत में लेने के लिए इस विदेशी शख्स का एक्सरे कराया गया, जिसमें इस बात की पुष्टि हो गई कि उसके पेट में बहुत सारे कैप्सूल्स पड़े हुए हैं.
इसके बाद, इस विदेशी शख्स को तत्काल सफदरजंग हॉस्टिपल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसके पेट के भीतर से करीब 66 कैप्सूल्स बरामद किए गए. कस्टम के अनुसार, इन सभी कैप्सूल्स में सफेद रंग का पाउडर भरा हुआ था. जांच में पता चला कि यह कैप्सूल्स में भरा पाउडर कोकीन है.
कस्टम के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, फिलिपिनो मूल के इस नागरिक के पेट से निकाले गए कैप्सूल के भीतर 503 ग्राम कोकोन था, जिसकी इंटरनेशनल मार्किट में कीमत करीब 7.54 करोड़ रुपए है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले फ्लाइट ET 629 के जरिए बैंकॉक से अदीस अबाबा पहुंचा और फ्लाइट ET 688 से दिल्ली पहुंचा.
कस्टम के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, फिलिपिनो मूल के इस नागरिक को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही, इसके कब्जे से बरामद कोकोन जब्त कर लिया गया है. ड्रग्स के इस सिंडेकेट की अन्य कडि़यों का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ फिलहाल जारी है.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 14:17 IST