Last Updated:
Airport News: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से विदेश जाने के लिए पहुंचे एक युवक को ऐसा सच पता चला, जिसने उसके सारे सपनों को चकना चूर कर दिया. बात सिर्फ यहीं पर नहीं थमी, बल्कि इस शख्स को इस सच की वजह से गिरफ्तार …और पढ़ें

(फाइल फोटो)
Airport News: हजारों लोगों की तरह हरियाणा के फतेहाबाद में रहने वाला साधारण सा आदमी संदीप कुमार अपने बेहतर भविष्य की तलाश में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुजर रहा था. हाथ में पासपोर्ट और आँखों में उम्मीदों की चमक थी, लेकिन वह अंजान था उस भयावह जाल से, जो उसके कदमों के ठीक सामने फैल चुका था. जैसे ही वह ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के ऑफिसर्स ने उसके दस्तावेज़ों की जांच की, एक कड़वा सच सामने आकर खड़ा हो गया.
आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की जांच में संदीप के पासपोर्ट में लगा शेंगेन वीज़ा नकली निकला. जिसके बाद, उसे एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. एयरपोर्ट पुलिस ने संदीप के खिलाफ उपयुक्त धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की. जांच में पता चला कि संदीप को यह शेंगेन वीजा कुलदीप शर्मा नाम के एक शख्स ने मुहैयार कराया था. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने एफआईआर में कुलदीप का नाम दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी.
वहीं दूसरी ओर कुलदीप शर्मा को इस बात की भनक लग चुकी थी कि संदीप को आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ लिया है. आज नहीं तो कल, पुलिस उसके पास भी पहुंच जाएगी. लिहाजा, उसने अपनी पहचान छिपाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन, वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाया. एक लंबी कवायद के बाद पुलिस ने उसे बठिंडा के रामपुरा से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में कुलदीप ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
उसने पुलिस को बताया कि संदीप को उसने इस्तांबुल से नीदरलैंड भेजने का वादा किया था. इसके एवज में उसने संदीप से 11 लाख रुपए की मांग की थी. रुपए मिलने के बाद उसने संदीप के पासपोर्ट में नकली शेंगेन वीज़ा चिपकाकर उसे वापस कर दिया. वहीं, जब संदीप एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन डेस्क पर पहुंचा, तो सारा सच सामने आ गया. पुलिस ने कुलदीप की दफ़्तर से एक नकली स्टाम्प भी बरामद हुआ, जिसने उसके झूठ को और भी अधिक बेनकाब कर दिया.
March 13, 2025, 14:12 IST