Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeदेशशराब पार्टी में हुआ दोस्तों में विवाद, एक बोला-तू मर्द नहीं है...

शराब पार्टी में हुआ दोस्तों में विवाद, एक बोला-तू मर्द नहीं है क्या? बवाल मचा, लड़की को कार से रौंदकर मार डाला


हाइलाइट्स

जयपुर में दो दिन पहले हुई थी लड़की की हत्या
पुलिस ने 30 घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में हुए उमा सुथार हत्याकांड वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी मंगेश कुमार को वारदात के महज 30 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मंगेश जयपुर के मानसरोवर में कपड़े की दुकान चलाता है. वह हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने का शौकीन है. उमा की हत्या की वजह उस पर ही किए गए भद्दे कमेंट‌‌्स को माना जा रहा है और वह ही हत्या हो गई.

डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बुधवार को मीडिया को बताया कि जयपुर के होटल एवरलेंड विश में चल रहे रुफटॉप बार के कामकाज को देखने के लिए पहुंचे मंगेश कुमार और राजकुमार जाट समेत 4 से 5 लोगों ने सोमवार रात को एक साथ बैठकर शराब पार्टी की और खाना खाया. इस दौरान मंगेश ने राजकुमार के साथ मौजूद उमा सुथार पर गंदे कमेंट्स कर दिए. इसको लेकर राजकुमार और मंगेश में जमकर तू तू मैं हो गई.

पहले बेस बल्ले से किया था हमला
वहां मौजूद गौरव नाम के युवक ने मंगेश को कहा कि तू मर्द नहीं है जो इसे जवाब नहीं दे रहा है. इसके बाद मंगेश ने गुस्से में आग बबूला होकर पहले राजकुमार से हाथापाई की कोशिश की. इस पर राजकुमार उमा को लेकर टैक्सी से वहां से जाने लगा. तभी मंगेश ने अपनी कार में से बेस बल्ला निकालकर पहले टैक्सी में तोड़फोड़ की. फिर राजकुमार जाट पर हमला करना चाहा. लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने ऐसा नहीं करने दिया. उसके बाद मंगेश अपनी गाड़ी लाया और राजकुमार और उमा पर चढ़ने का प्रयास किया. इससे राजकुमार उछलकर दूर गिर गया लेकिन उमा कार के नीचे दब गई जिससे उसकी मौत हो गई.

आरोपी दूसरी कार लेकर गंगानगर हुआ फरार
उसके बाद मंगेश अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर मौके से कार लेकर फरार हो गया. बाद में अपने सहयोगी जितेंद्र की मदद से दूसरी कार लेकर गंगानगर जिले के लिए रवाना हो गया. मामले में मंगलवार को सुबह मुकदमा दर्ज होने के बाद जब पुलिस की टीमों ने सहयोगी जितेन्द्र और आरोपी के परिजनों से पूछताछ की तो वह वापस जयपुर लौटा. लौटते ही जयपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ने बताया कि पूरे मामले की विस्तृत जांच जवाहर सर्किल थाना एसएचओ दलबीर सिंह कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश की रहने वाली थी उमा
यादव ने बताया कि आरोपी की गाड़ी से 9 लाख रुपये बरामद हुए हैं. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि हत्या की शिकार हुई उमा सुथार मध्यप्रदेश के नीमच जिले की रहने वाली थी. वह परिवार के साथ जयपुर के मालवीय नगर इलाके में रहती थी और कैटरिंग सर्विस का काम करती थी. पुलिस आरोपी मंगेश से पूछताछ कर रही है. आरोपी का पिछला रिकार्ड भी खंगाल जा रहा है.

Tags: Crime News, Jaipur news, Murder case, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments