Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मशादीशुदा शख्स ने दिया शादी का झांसा! ठगे 10 लाख, महिला डॉक्टर...

शादीशुदा शख्स ने दिया शादी का झांसा! ठगे 10 लाख, महिला डॉक्टर हुई परेशान, दे दी जान


Last Updated:

Pune Crime News: पुणे के बिबवेवाड़ी में 25 साल डॉक्टर ने जहरीली दवा खाकर अपनी जान दे दी. आरोपी कुलदीप सावंत ने शादी का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठगे और विवाह से इनकार कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और मामले…और पढ़ें

शादीशुदा शख्स ने दिया शादी का झांसा! ठगे 10 लाख, परेशान महिला डॉक्टर ने दी जान

पुणे में 25 वर्षीय डॉक्टर ने दी जान Representative image (Credit Meta AI)

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे के बिबवेवाडी क्षेत्र में एक 25 वर्षीय महिला डॉक्टर ने मानसिक उत्पीड़न (Mental harassment) के बाद कथित तौर पर अपनी जान दे दी. यह घटना उस समय घटित हुई जब उसे उसी युवक ने मानसिक रूप से परेशान किया, जिससे उसने शादी का सपना देखा था. दरअसल, यह दुखद घटना बिबवेवाडी क्षेत्र की है, जहां 25 वर्षीय डॉक्टर ने अपनी जान दी. महिला डॉक्टर ने जहर खाकर अपनी जान दी. आरोपी युवक, कुलदीप आदिनाथ सावंत, ने महिला को शादी के लिए प्रपोज़ किया था. हालांकि, आरोपी पहले से शादीशुदा था और फिर भी उसने एक शादी वेबसाइट, जीवान साथी डॉट कॉम, पर रजिस्टर किया था.

झूठे वादों और पैसे का लालच
मामले में मिली जानकारी के अनुसार, शादी के लिए महिला डॉक्टर ने पहले तो इंकार किया, लेकिन आरोपी ने उसे बार-बार संपर्क किया और उसका विश्वास जीता. कुलदीप ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार 10 लाख रुपये लिए, लेकिन जब महिला ने उससे शादी की बात की, तो आरोपी ने टालमटोल करना शुरू कर दिया. उसने यह भी बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी गर्भवती है. इस जानकारी से महिला डॉक्टर को गहरा मानसिक आघात (Mental trauma) लगा.

पैसे वापसी का भी नहीं किया वादा पूरा
बता दें कि महिला डॉक्टर ने आरोपी से बार-बार वह 10 लाख रुपये वापस मांगे, लेकिन उसने पैसे लौटाने से भी मना कर दिया. इसके बाद महिला मानसिक रूप से और अधिक परेशान हो गई.

जान देने की कगार पर पहुंची महिला डॉक्टर
इस मानसिक तनाव के चलते, महिला डॉक्टर ने 7 जनवरी को अपने क्लिनिक में जहरीली दवाई खाकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद, महिला के पिता ने बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

10वीं पास चार दिन की ट्रेनिंग ले बना डॉक्टर! तीन साल तक मरीजों की जान से खेला,हर दिन किया 70-80 मरीजों का इलाज

पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस ने आरोपी कुलदीप आदिनाथ सावंत को गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आरोपी को कड़ी सजा मिले.

homecrime

शादीशुदा शख्स ने दिया शादी का झांसा! ठगे 10 लाख, परेशान महिला डॉक्टर ने दी जान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments