Friday, February 21, 2025
Google search engine
Homeजुर्मशिवाय अपहरण कांड: ग्वालियर पुलिस ने मास्‍टरमाइंड को शार्ट एनकाउंटर में किया...

शिवाय अपहरण कांड: ग्वालियर पुलिस ने मास्‍टरमाइंड को शार्ट एनकाउंटर में किया अरेस्ट, जानें डिटेल 


Last Updated:

ग्‍वालियर से सनसनीखेज शिवाय अपहरण कांड के मास्‍टरमाइंड को पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर में अरेस्‍ट कर लिया है. आरोपी भोला गुर्जर को पैर में गोली लगी है और उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में यह पांचवीं…और पढ़ें

शिवाय अपहरण कांड: मास्‍टरमाइंड को शार्ट एनकाउंटर में किया अरेस्ट, जानें डिटेल

शिवाय अपहरण केस के मास्‍टरमाइंड भोला गुर्जर को अरेस्‍ट कर लिया गया है.

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर पुलिस ने शिवाय अपहरण कांड के मास्टरमाइंड को अरेस्ट किया।
  • आरोपी भोला गुर्जर को पैर में गोली लगी, अस्पताल में भर्ती।
  • पुलिस ने अब तक पांच गिरफ्तारियां कीं, दो अन्य की तलाश जारी।

ग्‍वालियर. मध्‍य प्रदेश पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर करते हुए सनसनीखेज शिवाय अपहरण कांड के मास्‍टरमाइंड भोला गुर्जर को अरेस्‍ट किया है. तिघरा रोड इलाके के पास के जंगल में हुए इस शार्ट एनकाउंटर में भोला गुर्जर को पैर में गोली लगी है. उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले ग्वालियर से अपहृत शिवाय की रिहाई के बाद मुरैना पुलिस के कथित एनकाउंटर में घायल बदमाश राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर को पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया था. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. अब ग्वालियर पुलिस कोर्ट से प्रोटेक्शन वारंट लेकर उन्हें ग्वालियर ले जाएगी.

बुधवार शाम को ग्‍वालियर पुलिस ने बताया कि शिवाय अपहरण कांड के पांचवें और मुख्‍य आरोपी भोला गुर्जर को अरेस्‍ट कर लिया गया है. यह आरोपी तिघरा इलाके में हुए शार्ट एनकाउंटर में पकड़ाया है. इसके पैर में गोली लगी है और इसे ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है. ट्रामा सेंटर में पुलिस के तमाम अधिकारी पहुंचे और यहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि अभी दो अन्‍य साथियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh Mela 2025: क्या महाकुंभ मेले की समय सीमा बढ़ाई जाएगी? प्रयागराज डीएम ने बता दी सच्चाई

ये भी पढ़ें: जीजा-साली थे साथ में, वहां आ गए SP साहब और धमकाने लगे, ऐसा खुला ऐसा राज, तुरंत हुए अरेस्‍ट

मां की आंखों में मिर्ची झोंककर बच्चे को लेकर भाग गए थे बदमाश
गौरतलब है कि यूकेजी के छात्र शिवाय को उसकी मां घर से स्कूल वैन तक छोड़ने जा रही थी तभी घर के बाहर आए बाइक सवार दो बदमाशों ने मां की आंखों में मिर्ची झोंककर बच्चे को लेकर भाग गए थे. अपहरण की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. मीडिया में वीडियो के वायरल होने और पुलिस की दबिश से डर कर अपहरण कर्ता बच्‍चे को पड़ोसी जिले में छोड़कर भाग गए थे. यहां मुरैना जिले के काजी बसई गांव में लोग बच्‍चे को सरपंच के पास ले गए थे. यहां से पुलिस को जानकारी मिली और फिर बच्‍चा अपने परिवार तक सकुशल पहुंच गया था. जब शिवाय अपने घर पहुंचा तो ग्वालियर स्थित मुरार कॉलोनी में भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोग पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. साथ ही जमकर आतिशबाजी भी हुई.

homemadhya-pradesh

शिवाय अपहरण कांड: मास्‍टरमाइंड को शार्ट एनकाउंटर में किया अरेस्ट, जानें डिटेल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments