Saturday, December 13, 2025
Google search engine
Homeजुर्मशेयर मार्केट से कमाना चाहता था मोटा माल, फिर डाउनलोड किया एक...

शेयर मार्केट से कमाना चाहता था मोटा माल, फिर डाउनलोड किया एक एप्लीकेशन और 15 लाख साफ


Agency:Local18

Last Updated:

Surat Cyber Crime: सूरत में शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा देने का लालच देकर ठगी करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनकी गिरफ्तारी के बाद कई चौंका…और पढ़ें

शेयर मार्केट से कमाना चाहता था मोटा माल, डाउनलोड किया एप्लीकेशन और 15 लाख साफ

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी,

हाइलाइट्स

  • सूरत में शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 15 लाख की ठगी.
  • साइबर क्राइम पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • आरोपियों ने एप्लिकेशन के जरिए ठगी की थी.

सूरत: गुजरात के सूरत से साइबर क्राइम पुलिस ने दो ऐसे शातिर ठगों को धर दबोचा है, जो लोगों को शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी कर रहे थे. अब जरा सोचिए, एक दिन आपके पास एक कॉल आता है—’सर, शेयर बाजार में पैसा लगाइए, गारंटीड प्रॉफिट मिलेगा!’ आप झट से झांसे में आ जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई लगा देते हैं, लेकिन जनाब, जब पैसा वापस मांगते हैं तो कहानी में ट्विस्ट आ जाता है. न कॉल उठता है, न कोई जवाब मिलता है. कुछ ऐसा ही हुआ सूरत के एक शख्स के साथ, जिसने 15 लाख रुपये गवा दिए.

जानिए पूरा मामला?
दअसल, शेयर मार्केट में निवेश करने और अच्छा मुनाफा मिलने का लालच देकर लोगों के साथ ठगी करने वाले साइबर फ्रॉड के दो आरोपियों को सूरत साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक एप्लिकेशन के जरिए सूरत के शिकायतकर्ता से 15 लाख रुपये की ठगी की थी. आरोपियों ने शेयर मार्केट में निवेश करने से अच्छा मुनाफा मिलने का लालच देकर लोगों को ठगा. उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप के अलग-अलग ग्रुप एडमिन और बैंक अकाउंट धारकों के साथ मिलकर एक एप्लिकेशन डाउनलोड करवाई और रजिस्ट्रेशन करवा कर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए शिकायतकर्ता से कुल 15 लाख रुपये से अधिक की राशि अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली.

बिरयानी वाले ने बंदूक की नोक पर नचाया! मकान मालिक से गुंडागर्दी, अब पुलिस के शिकंजे में

बता दें कि जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपना अकाउंट सह आरोपी विनय कुमार अनिल विश्वकर्मा को दिया था. पुलिस ने इस मामले में आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पवन द्वारका प्रसाद गुप्ता ने अपना बैंक अकाउंट कमीशन पर लेकर मुंबई में रहने वाले अमित नामक व्यक्ति को साइबर फ्रॉड के लिए दिया था. गिरफ्तार आरोपियों ने 15 लाख रुपये की ठगी की थी, जिसके चलते सूरत साइबर सेल ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

homecrime

शेयर मार्केट से कमाना चाहता था मोटा माल, डाउनलोड किया एप्लीकेशन और 15 लाख साफ



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments