Saturday, December 13, 2025
Google search engine
Homeजुर्मसरकारी नौकरी का दबाव या कुछ और? ग्वालियर में आत्महत्या के मामलों...

सरकारी नौकरी का दबाव या कुछ और? ग्वालियर में आत्महत्या के मामलों से शहर में हलचल!


Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:

Gwalior Suicide Case : ग्वालियर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक युवक और एक युवती ने अलग-अलग घटनाओं में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों से पूछताछ जारी है. युवाओ…और पढ़ें

X

सरकारी

सरकारी नौकरी न मिलने पर ग्वालियर में युवक – युवती ने करी आत्महत्या क्या है राज

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर में युवक-युवती ने आत्महत्या की.
  • दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे.
  • पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे.

ग्वालियर. ग्वालियर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किराए के मकान में रहने वाले एक युवक और एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना गोला का मंदिर और यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में हुई है. पुलिस ने घटना के बाद दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है और मर्ग क़ायम कर विवेचना शुरू कर दी है. दोनों मृतकों के परिजनों को भी पुलिस ने सूचना देकर ग्वालियर बुला लिया है और घटना के संबंध में उनसे भी पूछताछ की जा रही है.

श्योपुर निवासी राम सिंह जाटव (26) पुत्र लोहरे सिंह जाटव डेढ़ महीने पहले ही पीएससी की तैयारी करने ग्वालियर आया था. यहां गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर स्थित बौद्ध नगर में किराए से कमरा लेकर रहता था. बुधवार सुबह जब वह देर तक कमरे से नहीं निकला, तो सोसाइटी के अध्यक्ष उसके कमरे पर गए. दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से झांकने पर राम सिंह का शव फंदे पर लटका दिखा. वहीं विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गंगा विहार महलगांव निवासी पल्लवी (23) पुत्री संजय गौड ने भी मंगलवार को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मूल रूप से यूपी के अलीगढ़ की रहने वाली पल्लवी ग्वालियर से पढ़ाई कर रही थी. घटना का पता उस समय चला जब उसके माता-पिता ने कॉल लगाया. बेटी द्वारा कॉल रिसीव नहीं करने पर माता-पिता ने मकान मालिक को पल्लवी से बात कराने के लिए कहा. मकान मालिक उसके कमरे पर पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से लॉक था. काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी और दूसरी चाबी से लॉक खोला. अंदर पल्लवी फंदे से लटकी हुई थी.

एसएसपी ने बताया
पुलिस ने शव निगरानी में लेकर पीएम हाउस भेज दिया और परिजनों को सूचना दे दी है. एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि ग्वालियर के यूनिवर्सिटी और गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले दो स्टूडेंट्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. दोनों ही अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है इसलिए अभी कारण सामने नहीं आया है. दोनों मृतकों के परिजनों को बुला लिया गया है और पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.

कई लोग कर चुके हैं आत्महत्या 
ग्वालियर शहर में पिछले कई दिनों में सरकारी नौकरी न मिलने और कॉम्पिटेटिव परीक्षा में सिलेक्शन ना होने के कारण कई आत्महत्याएं हो चुकी हैं. कंपटीशन में सिलेक्ट न होना दरअसल रणनीति बदलने की जरूरत दिखाता है. लेकिन आत्महत्या करना वास्तव में सिस्टम की कमजोरी दिखाता है.

homemadhya-pradesh

सरकारी नौकरी का दबाव या कुछ और? ग्वालियर में आत्महत्या के मामलों से शहर में…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments