Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeकृषि समाचारसरसों की खरीद को लेकर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब...

सरसों की खरीद को लेकर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब इतने रुपये में बिकेगी



<p style="text-align: justify;">सरसों की खेती करने वाले हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने किसानों के हित में फैसला लिया है. राज्य के मुख्य सचिव संजीव कौशल का कहना है कि रबी सीजन के दौरान सरकार किसानों की सरसों, चना, सूरजमुखी व समर मूंग की खरीद तय एमएसपी पर करेगी. साथ ही मार्च से 5 जिलों में उचित मूल्य की दुकानों के जरिए सूरजमुखी तेल की सप्लाई की जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;">एक बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि इस सीजन में 50 हजार 800 मीट्रिक टन सूरजमुखी, 14 लाख 14 हजार 710 मीट्रिक टन सरसों, 26 हजार 320 मीट्रिक टन चना और 33 हजार 600 मीट्रिक टन समर मूंग की पैदावार होने की उम्मीद है. मुख्य सचिव ने बताया कि हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कारपोरेशन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व हैफेड मंडियों में सरसों, समर मूंग, चना और सूरजमुखी की खरीद शुरू करने के लिए तैयारियां प्रारंभ करने के आदेश भी दिए गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">सरकार ने मार्च के आखिरी हफ्ते में 5 &nbsp;हजार 650 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद शुरू की जाएगी. इसी तरह 5 हजार 440 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों का चना खरीदा जाएगा. 15 मई से 8 हजार 558 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर मूंग की खरीद होगी. इसी तरह एक से 15 जून तक 6760 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से सूरजमुखी की खरीद होगी.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>नहीं बख्शे जाएंगे लापरवाही करने वाले</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">मुख्य सचिव ने खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों की सुविधा के लिए अधिकारियों को सभी जरूरी प्रबंध करने और खरीदी गई उपज का तीन दिन के अंदर भुगतान करने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इस निर्णय से किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य भी मिल जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे किसान भाइयों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="आखिर किस वजह से बढ़ रहे हैं लहसुन के दाम, 300 का आंकड़ा भी जल्दी हो सकता है पार" href="https://www.abplive.com/agriculture/why-is-garlic-rate-increasing-day-by-day-know-the-reason-behind-it-2609128" target="_blank" rel="noopener">आखिर किस वजह से बढ़ रहे हैं लहसुन के दाम, 300 का आंकड़ा भी जल्दी हो सकता है पार</a></strong><br />&nbsp;</p>



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments