नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं, ताकि आम से लेकर खास तक को किसी तरह की परेशानी न हो. नेशनल कैपिटल होने की वजह से दिल्ली की सुरक्षा की अहमियत और भी बढ़ जाती है. ऐसे में दिल्ली पुलिस के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है, जिसे वे बखूबी निभाती भी है. आम आदमी से जुड़े एक मामले में दिल्ली पुलिस के जवानों ने एक बार फिर से अपना कमिटमेंट दिखाया है. एक मां की करुण पुकार को सुनकर पूरा अमला उनकी तकलीफ को दूर करने में जुट गया. मां को सुकून दिलाने तक जवानों ने चैन की सांस नहीं ली. मां को बेटी से मिलाने के बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली.
दरअसल, पढ़ाई के दबाव के चलते एक 15 साल की किशोरी ने खुद की हस्ती मिटाने का फैसला कर लिया. मां को जब पता चला कि उनकी बेटी घर में नहीं है तो उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई. यह घटना शनिवार 5 जनवरी 2025 की है. एक घबराई महिला ने रूपनगर पुलिस स्टेशन में फोन कर बताया कि उनकी 15 साल की बेटी लापता है, कृपा करके उसको ढूंढ़ दिया जाए. सूचना मिलते ही डीसीपी (नॉर्थ दिल्ली) राजा बंठिया खुद एक्टिव हो गए. इसके बाद ACP विनिता त्यागी के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया और मैसिव सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.
घर में अकेली थी किशोरी
लापता किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी घर पर अकेली थी. परिवार के बाकी लोग बाहर गए हुए थे. उसकी पढ़ाई-लिखाई और एकेडमिक परफॉर्मेंस के बारे में पूछने पर मां ने सारी बात बताई. साथ ही चिंता जताई कि उनकी बेटी कोई बड़ा कदम उठा सकती है. एसीपी विनीता त्यागी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करनी शुरू कर दी. सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद ओल्ड ब्रिज इलाकों पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई. मेट्रो साइट गार्ड्स को भी इसकी जानकारी दी गई और उन्हें तलाशी अभियान में शामिल किया गया.
CCTV फुटेज से चला पता
डीसीपी राजा बंठिया ने बताया कि सर्च के दौरान किशोरी को यमुना नदी में छलांग लगाते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस ने एक्शन तेज कर दी. गार्ड और तैराक ब्रिजेश कुमार ने एक भी पल गंवाए बिना नदी में छलांग लगा दी और किशोरी को सुरक्षित बाहर ले आए. इसके तुरंत बाद पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग की और उसे समझाया. डीसीपी बंठिया ने बताया कि समझाने-बुझाने और तमाम तरह की कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद किशोरी को परिवार को सौंप दिया गया. इसके बाद पुलिस और बच्ची की मां ने रहत की सांस ली.
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 17:05 IST