Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeहेल्थसिर से पांव तक औषधीय गुणों से भरा है यह पौधा, गठिया-बुखार...

सिर से पांव तक औषधीय गुणों से भरा है यह पौधा, गठिया-बुखार में रामबाण, पाचन तंत्र की समस्याओं को भी करता है दूर


home / photo gallery / lifestyle / सिर से पांव तक औषधीय गुणों से भरा है यह पौधा, गठिया-बुखार में रामबाण, पाचन तंत्र की समस्याओं को भी करता है दूर

Dronapushpi Herb Benefits: हमारे आसपास तमाम ऐसी जड़ी-बूटियां हैं, जो किसी संजीवनी से कम नहीं हैं. लेकिन, इनके लाभ की जानकारी न होने से हम इनका लाभ नहीं ले पाते हैं. ऐसी ही कारगर बूटी में द्रोणपुष्पी का पौधा भी एक है. इस पौधे को गुमा भी कहा जाता है. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. इस पौधे की पत्तियां, फल और फूल सभी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. इसके सही उपयोग से अनिद्रा, न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर, खुजली, गठिया, एनीमिया, मियादी बुखार व गैस की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. आयुर्वेद महाविद्यालय एवं हॉस्पिटल लखनऊ के आयुर्वेदाचार्य डॉ. सर्वेश कुमार ने News18 को द्रोणपुष्पी के कई लाभ के बारे में भी बताया-

01

Canva

अनिद्रा से बचाए: डॉ. सर्वेश कुमार बताते हैं कि, आजकल काम की टेंशन से लोगों में अनिद्रा की समस्या आम हो गई है. इससे बचाव न किया गया तो कई बीमारियों बढ़ने का खतरा रहता है. इससे छुटकारा पाने के लिए द्रोणपुष्पी का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा करने से स्ट्रेस कम होता है. साथ ही, स्ट्रेस और सिरदर्द से निजात मिलती है, जिससे बेहतर नींद आती है.  (Image- Canva)

02

Canva

गठिया दर्द से राहत: गठिया दर्द इंसान को चलना-फिरना तो दूर, उठने-बैठने तक में परेशान कर देता है. इस दर्द से बचने के लिए द्रेणपुष्पी का उपयोग किया जा सकता है. साथ ही, गठिया की वजह से आने वाले बुखार को कम करने में भी इस औषधी का सेवन किया जा सकता है. दर्द कम होने से व्यक्ति को रोजाना के काम करने में आसानी होती है.  (Image- Canva)

03

Canva

बुखार कम करें: एक्सपर्ट के मुताबिक, मौसम में बदलाव होने से सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा रहता है. संक्रमण होने पर बुखार होना सामान्य सी बात है. इससे राहत पाने के लिए द्रोणपुष्पी का यूज किया जा सकता है. ऐसा करने से शरीर की गर्मी को शांत करने में मदद मिलती है. साथ ही, वायरल संक्रमण भी कम होता है.  (Image- Canva)

04

Canva

सूजन ठीक करे: लाइफस्टाइल खराब होने से आपका मेटाबॉलिज्म में गड़बड़ी हो सकती है. इसकी वजह से शरीर में सूजन आदि समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है. इस स्थिति में सूजन को कम करने के लिए आप द्रोणपुष्पी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें सूजन को कम करने वाले गुण होते हैं, जिसके सेवन से सूजन में आराम मिलता है.  (Image- Canva)

05

Canva

पाचन तंत्र ठीक रखे: पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए भी आप द्रोणपुष्पी का सेवन कर सकते हैं. इससे अपच, गैस्ट्रोइंस्टेस्टाइनल समस्याए, व पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है. इससे व्यक्ति को गैस और पेट फूलने की समस्या में आराम मिलता है.  (Image- Canva)

06

Canva

एक्सपर्ट एडवाजइ: डॉ. सर्वेश कुमार के मुताबिक, द्रोणपुष्पी एक छोटा पौधा होता है, इस पौधे की पत्तियां और फूल का अर्क बनाकर उपयोग किया जा सकता है. यदि, आपको किसी तरह की समस्या है, तो ऐसे में आप आयुर्वेदाचार्य की सलाह के बाद ही द्रोणपुष्पी का सेवन करें.  (Image- Canva)

अगली गैलरी

अगली गैलरी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments