Last Updated:
Basti News : सोशल मीडिया पर धमकी का ये वायरल वीडियो एक वॉट्सएप ग्रुप में आया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. ग्रुप एडमिन अभिषेक दुबे ने इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया.

UP पुलिस केस की जांच में जुटी हुई है.
बस्ती : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसका वीडियो बाकायदा सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. पुलिस ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर धमकी का ये वायरल वीडियो एक वॉट्सएप ग्रुप में आया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. ग्रुप एडमिन अभिषेक दुबे ने इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया. शुरुआती जांच में यह मोबाइल नंबर कासगंज का बताया जा रहा है. गौर थाने में मुकदमा दर्ज कर गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है. जल्दी की आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है.
वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि एक शख्स आरोपी से पूछा रहा है कि किसको बम से फोड़ेगा? तो इसके जवाब में वह कहता है योगी को.. पूछने वाला शख्स फिर आरोपी से कहता है कि अच्छा योगी को बम से फोड़ेगा.. इस पर वह सिर हिलाकर मुस्कुराते हुए हां कहता है. जब उससे पूछा जाता है कि बम कहां से लाएगा तो वह बताता है कि यहीं से लाऊंगा..
Basti,Basti,Uttar Pradesh
March 05, 2025, 09:46 IST