Last Updated:
सुल्तानपुर में ज्वैलर्स की दुकान से 1.5 लाख के जेवरात ठग लिए गए हैं. यहां पहुंचे महिला-पुरुष ने 1000 रुपए एडवांस देकर जेवर पसंद किए और लौट कर आने का कहते हुए चले गए. उन्होंने दुकानदार को 10 मिनट में नकदी लेकर …और पढ़ें

सुल्तानपुर से ठगी की बड़ी वारदात सामने आई है.
हाइलाइट्स
- सुल्तानपुर में ज्वैलर्स की दुकान से 1.5 लाख के जेवरात ठगे गए.
- महिला-पुरुष ने 1000 रुपए एडवांस देकर जेवर पसंद किए और फरार हो गए.
- पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
अजीत गिरी
सुल्तानपुर. ज्वैलर्स की दुकान से ठगी की वारदात सामने आई है. यहां ग्राहक बनकर पहुंचे महिला-पुरुष ने 1000 रुपए एडवांस देकर डेढ़ लाख कीमत वाले के जेवर पसंद किए और कुछ देर बाद आने का कहकर चले गए; परंतु वे शाम तक नहीं लौटे. दुकानकार को जब कुछ संदेह हुआ तो उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो सामने दिखा, उससे उसके होश उड़ गए. वह तुरंत पुलिस थाने पहुंचा और उसने ठगी की शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि कूरेभार थाना क्षेत्र के बाजार में एक ज्वैलर्स के साथ बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. शनिवार दोपहर एक बजे बलदेव प्रसाद कृष्ण सर्राफा की दुकान पर दो अज्ञात लोग ग्राहक बनकर आए. दुकान के मालिक कृष्णचंद्र ने बताया कि एक महिला और एक पुरुष ने सोने का झाला और चैन देखने की बात कही. जेवरात पसंद आने के बाद उन्होंने 1000 रुपए एडवांस दिए. दोनों ने कहा कि 10 मिनट में लौटकर बाकी पैसे देकर सामान ले जाएंगे. पूरे दुकान में अफरा तफरी मच गयी.
शिकायत दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाई
जब शाम तक दोनों नहीं लौटे, तब कृष्णचंद्र को ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे ठगी की पुष्टि हुई. करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवरात लेकर दोनों आरोपी फरार हो गए. जिसको लेकर व्यापारियों में हड़कम्प मच गया. पीड़ित व्यापारी ने कूरेभार थाने में पहुँच कर शिकायत दर्ज कराई है. थाना अध्यक्ष शारदेंदु दूबे ने बताया कि शिकायत मिल गई है और मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने दुकानदारों से अपील की इस तरह का कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अगर आपकी दुकान पर आकर इस तरह की हरकत करता है तो पुलिस को तत्काल सूचना दें जिससे पुलिस ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई कर सके. ठगी करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन सभी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. फुटेज के माध्यम से जल्दी इन लोगों की पहचान कराई जाएगी.
Sultanpur,Sultanpur,Uttar Pradesh
March 02, 2025, 21:34 IST