Monday, March 10, 2025
Google search engine
Homeजुर्मसुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक सुबह कमरे में पहुंची 'लड़के की...

सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक सुबह कमरे में पहुंची ‘लड़के की मां’, नजारा देख भागी बाहर


Last Updated:

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक घर में शादी की खुशियां थी. शादी की पहली रात यानी सुहागरात मनाने दूल्हा दुल्हन कमरे में चले गए. बाद में अगले दिन जब सुबह लड़के की मां बहू-बेटे को जगाने गईं तो उ…और पढ़ें

सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक कमरे में पहुंची 'लड़के की मां', फिर...

सुहागरात पर दूल्हा दुल्हन ने कर दिया ये कांड.

हाइलाइट्स

  • दूल्हा-दुल्हन दोनों कमरे में गए.
  • फिर सुबह रोना-पीटना शुरू
  • थाना कैंट के सहादगंज मुरावन टोला का मामला

अयोध्या (रतनेश सिंह तोमर): उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक घर में जोर-शोर से दुल्हन का स्वागत करने की तैयारियां चल रही थीं. आखिरकार दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर घर भी आ गया. सारी रस्में हुईं और आखिरकार आया सुहागरात का समय. दूल्हा-दुल्हन दोनों कमरे में गए और फिर जो हुआ उसे सुनकर घरवालों के होश उड़ गए. अब घर में रोना पीटना लगा है. हर तरफ मातम का माहौल है. घरातियों और बरातियों को समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिरकार हो क्या गया.

सुबह 7 बजे तक नहीं निकले बाहर
मामला थाना कैंट के सहादगंज मुरावन टोला का है. यहां हंसी-खुशीं एक जोड़े की शादी हुई. सभी घरवाले बहुत खुश थे. मगर, अगले ही पल ये खुशियां मातम में बदल गईं. दरअसल, सुहागरात वाले दिन दूल्हा-दुल्हन अच्छे खासे कमरे में गए थे. मगर, अगले दिन सुबह 7 बजे तक भी जब कोई बाहर नहीं आया तो परिवार वालों ने दुल्हन को जगाने के लिए आवाज दी. मगर, जब अंदर से कोई आवाज नहीं तो सब घबरा गए और दरवाजा तोड़ दिया.

यह है मामला
दरवाजा तोड़ते ही सबके होश उड़ गए. दरअसल, दूल्हा प्रदीप कमरे में ही छत के हुक से फांसी के फंदे से झूलता मिला. वहीं दुल्हन बेड पर मरी हुई मिली. तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया. दोनों की जांच की गई. डॉक्टर ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया. फिर क्या था परिवार में रोना-पीटना शुरू हो गया. आज नवविवाहित जोड़े का रिसेप्शन था.

पुलिस की जांच शुरू
परिवार ने पुलिस को तुरंत मामले की जानकारी दी. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा.

homeuttar-pradesh

सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक कमरे में पहुंची ‘लड़के की मां’, फिर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments