Monday, March 10, 2025
Google search engine
Homeजुर्मसूनसान पड़ा था रास्ता, आधी रात में आए कुछ लोग, कर दिया...

सूनसान पड़ा था रास्ता, आधी रात में आए कुछ लोग, कर दिया ऐसा कांड, शख्स कह रहा- ना भौंका और ना…


Last Updated:

Deoria News: यूपी के देवरिया से हैरान करने वाली घटना सामने आई. यहां आधी रात में एक शख्स की कीमती चीज गायब हो गई. अब शख्स का कहना है कि कुछ शोर ही नहीं किया, जिससे पता चलता कि कुछ हो रहा है.

सूनसान पड़ा था रास्ता, आधी रात में आए कुछ लोग, कर दिया ऐसा कांड, अब...

देवरिया में चौंकाने वाली खबर.

हाइलाइट्स

  • देवरिया में आधी रात को लैब्राडोर नस्ल का कुत्ता चोरी.
  • सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना.
  • पुलिस कुत्ते की खोजबीन में जुटी.

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां आधी रात में कुछ लोगों ने सूनसान सड़क देखते हुए एक अजीबोगरीब कारनामा कर दिया. इन लोगों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक शख्स की कीमती चीज चोरी कर ली. अब शख्स परेशान होकर थाने पहुंच गया. हालांकि, लोगों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.

यह है मामला
मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के उपनगर के खजुआ चौराहे का है. यहां के क्लीनिक के बाहर से लैब्राडोर नस्ल का कुत्ता बोलेरो सवार चोर उठा ले गए. कुत्ते के मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर कुत्ते की बरामदगी की मांग की है. डॉ मयंक का लैब्राडोर नस्ल का काले रंग का कुत्ता उनके डेंटल क्लिनिक के आगे बैठा था. बीती रात 11 बजकर 50 मिनट पर एक सफेद बोलेरो अचानक आकर रुकी. उसमें से ड्राइविंग सीट से एक व्यक्ति उतरा ओर कुत्ते को पुचकारने लगा.

सीसीटीवी में कैद
कुत्ते के दुम हिलाने पर उसने पिछला फाटक खोला. कुत्ते के नहीं चढ़ने पर वह व्यक्ति बीच वाला फाटक खोलकर कुत्ते के गले में लगे पट्टे को पकड़कर चढ़ा दिया. उसके बाद बोलेरो लेकर चला गया. शनिवार की सुबह कुत्ते के नहीं दिखने पर डॉक्टर और उनके परिजनों ने खोजबीन की. सूचना पुलिस को दी. कुत्ता चोरी की पूरा घटना क्लीनिक के सामने लगे सीसीटीवी में दर्ज हो गई.

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस सीसीटीवी के सहारे कुत्ते के खोजबीन में जुट गई है. शख्स का कहना है कि कुत्ते ना भौंका और न ही आरोपियों को काटा. इसलिए जब उसे ले जाया गया तो पता ही नहीं चला. कोई शोर ही नहीं आया. वह करीब 9 साल पहले वाराणसी से 17 हज़ार रुपये में खरीद कर घर लाये थे. तब से ही वह उनका पालतू था. पहले उसे बांधकर रखा जाता था, लेकिन कुछ दिनों से खोल दिया गया था. 6 मार्च को भी उसे खोलकर रखा गया था. इसी दौरान चोर उसे उठा ले गया.

homeuttar-pradesh

सूनसान पड़ा था रास्ता, आधी रात में आए कुछ लोग, कर दिया ऐसा कांड, अब…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments