Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्मसैफ अली खान के हमलावर अब नहीं बचेंगे...मुंबई पुलिस की 20 टीमें...

सैफ अली खान के हमलावर अब नहीं बचेंगे…मुंबई पुलिस की 20 टीमें तलाश में जुटीं, रात में किया था अटैक – actor saif ali khan attack case mumbai police form 20 teams latest updates


Last Updated:

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान पर हमला मामले में मुंबई पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. हमलावर की शक्‍ल सामने आ चुकी है और अब उस गिरफ्तार करने के लिए अभियान छेड़ा गया है.

सैफ अली खान के हमलावर अब नहीं बचेंगे...मुंबई पुलिस की 20 टीमें तलाश में जुटीं

सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर हमला कर दिया गया था. (फाइल फोटो)

मुंबई. बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान पर हमला करने की घटना से पूरा देश स्‍तब्‍ध और सकते में है. लोग यह सोचने के लिए मजबूर हो गए हैं कि जब इतने हाईप्रोफाइल लोगों के घर में घुसकर उनपर हमला कर दिया जा रहा है तो वे लोग कितने सुरक्षित हैं. दूसरी तरफ, मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हमलावर की पहचान कर ली है. इसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले को कानून की गिरफ्त में लाने के लिए 20 टीमों का गठन किया है. पुलिस अब अटैकर की गहनता से तलाश करने में जुटी है. बता दें कि सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास में आधी रात के बाद हमला कर दिया गया था.

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने आरोपी का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 20 टीमों का गठन किया है, जिसने गुरुवार तड़के मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को चाकू मार दिया था. उसका पता लगाने के लिए पुलिस अपने मुखबिरों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है. पुलिस इमारत के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिसमें लकड़ी की छड़ी और लंबे हेक्सा ब्लेड से लैस आरोपी को हमले के बाद भागते हुए दिखाया गया. ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग में स्थित अपार्टमेंट में चोरी के प्रयास के दौरान यह हमला किया गया था.

IGI एयरपोर्ट पर व्‍हीलचेयर से जा रही थी महिला, देखते ही चमक गईं कस्‍टम वालों की आंखें, X-Ray मशीन ने खोली पोल

हमलावर का चेहरा आया सामने
आधी रात के बाद 2.33 बजे कैप्चर किए गए फुटेज में युवा संदिग्ध का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. वह इमारत की छठी मंजिल पर सीढ़ियों से उतरते समय भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट और लाल दुपट्टा या गमछा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. 54 साल के एक्‍टर सैफ अली खान 12वीं मंजिल पर रहते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि सैल अली खान के अलावा घर की 56 साल की स्टाफ नर्स और शिकायतकर्ता एलीयामा फिलिप और एक मेड को इस घटना में ब्लेड से चोटें आई हैं.

पुलिस को इस बात का शक
फुटेज और अन्य सुरागों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अटैकर ने मौके से भागने से पहले अपने कपड़े बदले होंगे. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नर्स फिलिप, घरेलू सहायकों, इमारत के गार्ड के बयान दर्ज किए हैं और कुछ लोगों से पूछताछ की है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने 20 टीमें गठित की हैं और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उसका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जांच दल मुखबिरों की भी मदद ले रहे हैं और हमलावर को पकड़ने के लिए तकनीकी सहायता पर भरोसा कर रहे हैं.

homenation

सैफ अली खान के हमलावर अब नहीं बचेंगे…मुंबई पुलिस की 20 टीमें तलाश में जुटीं



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments