Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीसैमंसंग ने 50MP कैमरा वाले दो स्मार्टफोन भारत में किए लॉन्च, जानें...

सैमंसंग ने 50MP कैमरा वाले दो स्मार्टफोन भारत में किए लॉन्च, जानें कीमत


Samsung Galaxy A25 5G A15 5G- India TV Hindi

Image Source : SAMSUNG GALAXY A25 5G, SAMSUNG GALAXY
Samsung Galaxy A25 5G, Galaxy A15 5G भारत में लॉन्च हो गए हैं। दोनों फोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।

Highlights

  • Samsung ने Galaxy A सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।
  • ये दोनों स्मार्टफोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।
  • Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G में 50MP कैमरा समेत जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे।

Samsung Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को पहले ही कुछ चुनिंदा मार्केट में उतारा जा चुका है। इन दोनों डिवाइसेज को पहले 21 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन बाद में इनकी लॉन्चिंग 26 दिसंबर कर दी गई थी। इन दोनों फोन का लुक और डिजाइन लगभग एक जैसा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इन्हें इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy A14 5G और Galaxy A24 5G के अपग्रेड वर्जन के तौर पर उतारा गया है। हालांकि, सैमसंग ने इन दोनों डिवाइसेज में कोई खास अपग्रेड नहीं किया है।

Samsung Galaxy A25 5G के फीचर्स

Galaxy A25 5G में 6.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। इस फोन के डिस्प्ले में सुपर AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर दिया गया है। साथ ही, इसमें 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलता है। यह फोन 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। सैमसंग ने इसमें इन-हाउस Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है।

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का तीसरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन 5,000mAh बैटरी, 25W USB Type C फास्ट चार्जिंग, डॉल्वी एटमस, Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता है।

Samsung Galaxy A15 5G के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में Galaxy A25 5G जैसे फीचर्स मिलेंगे। केवल इसके प्रोसेसर और अल्ट्रा वाइड कैमरा में अंतर देखने को मिलेगा। इसमें Mediatek Dimensity 6100+ ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 50MP OIS कैमरा के साथ 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इन दोनों फोन के फीचर्स में कोई अंतर नहीं है।

कितनी है कीमत?

सैमसंग के इन दोनों फोन की कीमत की बात करें तो Galaxy A25 5G के बेस 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप 8GB RAM + 256GB वेरिएंट 29,999 रुपये में आएगा। Galaxy A15 5G के बेस यानी 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है, जबकि इसके टॉप 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 22,499 रुपये है। इन दोनों फोन की खरीद पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट SBI कार्ड के जरिए मिलेगा। Galaxy A25 5G को ब्लू, ब्लू ब्लैक और यैलो कलर में घर ला सकते हैं। Galaxy A15 5G क ब्लू, ब्लू ब्लैक और लाइट ब्लू कलर में घर ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Instagram में आया बड़ा अपडेट गजब का अपडेट, मैसेज भेजने के बाद कर सकेंगे ये काम





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments