Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्मस्‍कूटी से जा रहा था शख्‍स, पुलिस ने जांच के लिए रोका,...

स्‍कूटी से जा रहा था शख्‍स, पुलिस ने जांच के लिए रोका, फिर… भागे तमाम अफसर


Last Updated:

Delhi Police: दिल्‍ली पुलिस ने एक ऐसे शख्‍स को गिरफ्तार किया है, जिसने न केवल दिल्‍ली बल्कि उत्‍तर प्रदेश में भी आतंक मचा रखा था. फिलहाल उत्‍तर-पूर्वी जिले ने उसे ड्रग्‍स के साथ गिरफ्तार किया है.

स्‍कूटी से जा रहा था शख्‍स, पुलिस ने जांच के लिए रोका, फिर... भागे तमाम अफसर

हाइलाइट्स

  • उत्‍तर-पूर्वी दिल्‍ली में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही थी जांच.
  • पुलिस ने जांच और तलाशी के लिए रोका गया था स्‍कूटी सवार.
  • नाम पता चलते ही सन्‍न रह गए तमाम पुलिसकर्मी.

Crime News: दिल्‍ली पुलिस की टीम टीएलएम हॉस्पिटल के करीब नाकेबंदी कर वहां से गुजर रहे वाहनों की तलाशी ले रही थी. इसी बीच, पुलिस कर्मियों की निगाह सामने से स्‍कूटी पर आ रहे एक शख्‍स पर पड़ी. तमाम गाडि़यों की तरह पुलिस ने इस स्‍कूटी सवार को भी रुकने का इशारा किया. वहीं पुलिस कर्मियों का इशारा देख इस शख्‍स ने बैरिकेटिंग के पास अपनी स्‍कूटी रोक दी.

स्‍कूटी रुकने ही पुलिसकर्मियों की निगाह सबसे पहले उसमें रखे एक जूट के बैग पर गई. पुलिस कर्मियों ने अपने अंदाज में पूछा- बैग में क्‍या है? सवाल सुनते ही शख्‍स ने जवाब दिया- अरे साहब! कुछ नहीं बस छोटा मोटा सामान है. इसके बाद, जैसे ही पुलिस कर्मियों ने बैग को खोल कर देखा तो उनके माथे पर गहरे बल पड़ गए. इस शख्‍स का पूरा बैग गांजे से भरा हुआ था.

डोजियर से खुला आरोपी का काला चिट्ठा
पूछताछ में इस शख्‍स ने अपना नाम गांजे की बरामदगी के बाद जैसे ही पुलिस ने इस शख्‍स का नाम अभिषेक उर्फ सागर बताया. नाम सुनते ही पुलिस कर्मियों का माथा ठनक गया. उन्‍होंने उसकी फोटो और डिटेल वैरिफिकेशन के लिए थाने में भेजी. वहीं, इस शख्‍स की डिटेल जैसे ही सामने आई, पुलिस की एक टीम तुरंत मौके की तरफ भागती हुई नजर आई.

हत्‍या और लूट की दर्जनों वारदात में था शामिल
दरअसल, गांजे के साथ पुलिस ने जिस शख्‍स को गिरफ्तार किया था, वह उत्‍तर प्रदेश के इंद्रापुरम (गाजियाबाद) इलाके का हिस्‍ट्री शीटर निकला. उसको लूट के 16 मामलों में लिप्‍त पाया गया है. इसके अलावा, उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्‍ट के चार और हत्‍या का भी मामला दर्ज है. नार्थ ईस्‍ट डिस्ट्रिक के डीसीपी आशीष मिश्र के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्‍जे से करीब 23 किलो गांजा बरामद किया गया है.

homedelhi-ncr

स्‍कूटी से जा रहा था शख्‍स, पुलिस ने जांच के लिए रोका, फिर… भागे तमाम अफसर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments