झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) ने झारखंड सचिवालय स्टेनोग्राफर प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए 455 वैकेंसी निकाली है। अगर आपका सपना भी सरकारी नौकरी पाने है तो यह आपके लिए गोल्डन चांस है। आवेदन करने की प्रक्रिया 6 सितंबर, 2024 से शुरू होगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर, 2024 है। उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 7 से 10 अक्टूबर, 2024 का समय दिया जाएगा। कमीशन जल्द ही अपनी वेबसाइट पर परीक्षा तारीखों को भी रिलीज करेगा।
एप्लीकेशन फीस-
आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50 रुपये की फीस देनी होगी। फीस भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी।
भर्ती की डिटेल्स-
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 455 पदों पर स्टेनोग्राफर की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें से 182 पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। 118 पदों पर एसटी उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। 45 पदों को एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया गया है। 37 पदों पर ओबीसी (अनु-I) उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। 27 पदों को पिछड़ा वर्ग (अनु-II) के लिए आरक्षित किया गया है। 45 पदों को पर ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। 1 पद बैकलॉग वैकेंसी का है।
उम्मीदवार की योग्यता-
1.आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है और इसके साथ ही उम्मीदवारों का स्टेनोग्राफी में निपुण होना भी जरूरी है।
2.आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
सिलेक्शन प्रक्रिया-
1. स्किल टेस्ट (स्टेनोग्राफी)
2. लिखित परीक्षा
3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
4. मेडिकल एग्जामिनेशन
सिलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।