हाइलाइट्स
राजधानी में छठे चरण के दौरान 25 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के तहत वोट डाले जाएंगे.
दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन होगा, जिसके बाद चार जून को मतगणना होगी. देश की राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. बीजेपी ने दिल्ली के लिए मनोज तिवारी को छोड़कर अपने अन्य सभी सांसदों के लिए चेहरे को बदल दिए हैं. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पंत मार्ग पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के सभी बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार सामने आए उन्होंने उन्होंने चुनाव जीतने की स्थिति में अपने 100 दिन का एजेंडा पेश किया.
बांसुरी स्वराज, नई दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार: नई दिल्ली में स्टार्टअप हब की स्थापना के लिए काम करना ताकि युवाओं के लिए नए रोजगार अवसरों का सूजन हो और महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को बढ़ावा देना. लोकल शॉपिंग सेंटर्स और अन्य व्यावसायिक परिसरों जो सील हैं, उनके डी सीलिंग के काम को पहले माह की वरीयता में रखूंगी. आयुष्मान भारत योजना एवं अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं को दिल्ली में लागू करवाने के लिए कानूनी रास्ते पर काम करूंगी. नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में धौला कुआं के आसपास, दिल्ली कैंट में ट्रैफिक की समस्या बहुत ज्यादा है. हम इसके लिए एक मास्टर प्लान योजना का प्रयास करेंगे. नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में रात्रि सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली पुलिस को ड्रोन निरीक्षण के लिए प्रोत्साहित करना.
प्रवीण खंडेलवाल, चांदनी चौक लोकसभा उम्मीदवार: सांसद आपके द्वार योजना प्रथम माह से लागू होगी, हर काम कॉलोनी में होगा. चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र संस्कृति एवं सभ्यता की विरासत का केन्द्र है और इसी उद्देश्य संस्कृति संरक्षण केन्द्र यमुना बाजार क्षेत्र में विकसित करने का काम करेंगे. चांदनी चौक के व्यापारिक स्वरूप को बढ़ावा देते हुऐ चांदनी चौक, खारी बावली, चावड़ी बाजार, सदर बाजार के समग्र विकास प्रस्ताव पर और मॉडल टाउन, कमला नगर जैसी मार्किटों के सौन्दर्यकरण प्रस्ताव पर 100 दिन में काम शुरू होगा. NGO’s और RWA के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर काम होगा.
योगेंद्र चंदोलिया, नार्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार: बवाना- नरेला मेट्रो फेज की मांग उठाना. उप-राज्यपाल जी के माध्यम से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू करवाना. किराड़ी में जल निकासी एक बहुत बड़ी समस्या है. मैं इस पर पहले 30 दिन में ही काम शुरू करने का प्रयास करूंगा.
कमलजीत सेहरावत, पश्चिमी लोकसभा उम्मीदवार: पश्चिम दिल्ली के लिए विशेष ट्रैफिक मास्टर प्लान लाना होगा ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सके. पश्चिमी दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन को कम करने के लिए इलेक्ट्रिकल बेसन की संख्या बनवाना , पॉल्यूशन प्यूरीफायर प्लांट लगवाना. मेट्रो लाइन का विस्तार. छावला में सरकारी अस्पताल का निर्माण, पश्चिमी दिल्ली के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी का कैंपस, स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण के लिए काम करना यह सब वरीयता रहेगी.
हर्ष मल्होत्रा, पूर्वी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार: मोदी सरकार ने 2014 से क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं की है. झुग्गी की जगह पर मकान बने ऐसा केंद्र सरकार का लक्ष्य है जैसा गोविंदपुरी में भी किया गया है. यमुना की स्वच्छता हो उसका रिवर फ्रंट बने. पूर्वी दिल्ली में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने का प्रयास करूंगा.
रामबीर सिंह बिधूड़ी, दक्षिणी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार: मै नरेंद्र मोदी जी का आभारी हूं 6 लेन का हाइवे तैयार हो रहा है. बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ा इको पार्क साउथ ईस्ट दिल्ली को दिया है. मीठापुर चौक पर फ्लाईओवर भी दिया है, नए पुल बनाने की व्यवस्था भी की है, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र को मेट्रो से जोड़ा जाएगा, लाल डोरे की बाहरी आबादी को नियमित किया जाएगा. मास्टर प्लान की सभी सड़कों को बनाया जाएगा. दिल्ली के अंदर 69 अनअथोराइज्ड कॉलोनी को सभी तरह की नागरिक सुविधाएं दी जाएंगी. भू माफियाओं का कब्जा नही होगा.
मनोज तिवारी, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार: मुझे बड़ा गर्व महसूस हो रहा है 2024 में दिल्ली के उन सभी सातों साथियों के साथ अपने प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठा हूं. सातों कमल नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए दिल्ली की जनता अपना आशीर्वाद देने वाली है. जब मैं 2014 में आया था तो हमारे पास नॉर्थ ईस्ट की गलियों में ऐसी आवाज आती थी सिग्नेचर ब्रिज बना दोगे, ट्रैफिक जाम हटाना कही जाती थी, सेंट्रल स्कूल बन सकता है. पहली बार मेट्रो में हम उसी जगह से बैठकर आए. हमारा प्रयास दिल्ली से देहरादून की दूरी कम समय में पूरी होने वाली है मेट्रो का चौथा फेज जल्द देने वाले हैं एक सेंट्रल स्कूल का लोकार्पण हो गया है, यमुना रिवर फ्रंट अगला टारगेट हैं सभी कार्य हमारे छह महीने में होंगे.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Bhartiya Janta Party, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 17:16 IST