नई दिल्ली. अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को पवित्र शहर और आसपास के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए मौसम संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए एक स्पेशल वेबपेज लॉन्च किया है. वेबपेज https://mausam.imd.gov.in/ayodha/ पर मौसम विभाग हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू सहित दुनिया भर में बोली जाने वाली अन्य प्रमुख भाषाओं में मौसम की जानकारी उपलब्ध कराएगी.
आईएमडी के इस वेबपेज की शुरुआत 18 जनवरी यानी आज से हो गई है. श्रद्धालु अयोध्या और आसपास के मौसम से जुड़े तापमान, बारिश, आर्द्रता और हवा के पैटर्न पर हर बारिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. खासबात यह है कि मौसम की जानकारी चीनी, फ्रेंच और स्पेनिश भाषा में भी उपलब्ध कराई जाएगी.
.
Tags: Ayodhya News Today, Ayodhya ram mandir, Ram Mandir ayodhya, Weather department
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 16:52 IST