Monday, February 24, 2025
Google search engine
Homeदेशहजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सोशल मीडिया साइट X...

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट शेयर कर बताई वजह


रांची/हजारीबाग. इस वक्त झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. दरअसल जयंत सिन्हा ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है. जयंत सिन्हा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से खुद को चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने की अपील की है. साथ ही जयंत सिन्हा ने अपने पोस्ट में आने वाले दिनों में वह क्या करेंगे इसको लेकर भी चर्चा की है.

दरअसल हजारीबाग जयंत सिन्हा ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा- मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील की है कि मुझे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें. ताकि मैं भारत और दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. उन्होंने यह भी कहा कि मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा. मुझे पिछले 10 वर्षों से हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जी और भाजपा नेतृत्व द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का आशीर्वाद मिला है.

बता दें, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा 2014 में पहली बार हजारीबाग से लोकसभा चुनाव लड़े और जीते थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपने पहले कार्यकाल में मंत्री बनाया था. 2016 से 2019 तक राज्य मंत्री रहे थे. इसके अलावा 2014 से 2016 तक वह वित्त राज्य मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 2019 में दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीते लेकिन उन्हें कोई मंत्रालय नहीं दिया गया था.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Ranchi news





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments