Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्महत्या करने जा रहा था पति, पत्नी ने रोका तो उसे ही...

हत्या करने जा रहा था पति, पत्नी ने रोका तो उसे ही मार डाला, बिलख पड़े बच्चे और दहल गया गांव


हाइलाइट्स

बूंदी के दबालाना थाना इलाके में हुई वारदात
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है

बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में दिल को दहला देने वाली वारदात में एक पति ने अपनी पत्नी के पेट में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है आरोपी पति रंजिश के चलते बंदूक लेकर अपने दुश्मन की हत्या करने के लिए जा रहा था. पत्नी को जब इसका पता चला और उसने रोकने का प्रयास किया. इस पर पति ने उसको ही गोली मार दी. इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

दबलाना थानाप्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि हत्या की यह खौफनाक वारदात बूंदी जिले में दबलाना थाना इलाके के भोपा का झोपड़ा गांव में हुई. आरोपी बनवारी मीणा ने शराब के नशे में टोपीदार बंदूक से गोली मार कर अपनी 38 वर्षीय पत्नी कमलेश मीणा की हत्या कर दी. पुलिस ने मौका मुआयना कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

नशे में धुत्त था आरोपी पति
मृतका कमलेश मीणा के जीजा प्रभुलाल मीणा ने बताया की विधानसभा चुनाव के दौरान बनवारी का पास के गांव में रहने वाले श्योजीलाल गुर्जर से झगड़ा हो गया था. उसके बाद बनवारी उससे नाराज चल रहा था. शुक्रवार को वह शराब के नशे में श्योजीलाल गुर्जर की हत्या करने के लिए जा रहा था. इस दौरान उसकी पत्नी कमलेश ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन बनवारी नशे में धुत्त था. इससे उससे बंदूक का घोड़ा दब गया और गोली सीधे कमलेश के पेट में लगी जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई.

मृतका के भाई ने लगाया अवैध प्रेम प्रसंग का आरोप
वहीं मृतका के भाई नंदगांव निवासी महावीर मीणा का आरोप है कि बनवारी मीणा का गांव की एक महिला से प्रेम प्रसंग था. उनके इस अवैध प्रेम प्रसंग में उसकी बहन बाधा बन रही थी. इसलिए बनवारी मीणा ने उसे मौत के घाट उतार दिया. कमलेश के तीन छोटे-छोट बच्चे हैं. इस वारदात से उनके सिर से मां का आंचल छिन गया है.

Tags: Bundi, Crime News, Murder case, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments