शिखा श्रेया/रांची. आज के दौर में किडनी की समस्या आम हो चुकी है. किडनी के साथ डायबिटीज और यूरिन की समस्या भी साथ में देखी जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका ग्रहों से भी नाता है. दरअसल, जब कुछ ग्रह आपकी कुंडली भाव में कमजोर हो जाते हैं तो किडनी और डायबिटीज जैसी समस्या आपको घेर लेती है. इसके कुछ उपाय भी हैं जो रांची के जाने माने ज्योतिष आचार्य बता रहे हैं.
झारखंड की राजधानी रांची के कचहरी रोड स्थित पंचवटी प्लाजा अग्रवाल रतन के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि कोई भी बीमारी इंसान को होती है तो उसके पीछे कोई ना कोई ग्रह की चाल जरूर होती है. कोई ग्रह कमजोर होता है तभी उस इंसान को ग्रह से संबंधित बीमारी घेर कर लेती है, जैसे डायबिटीज या किडनी की बीमारी खास तौर पर शुक्र ग्रह से जुड़ी हुई है.
शुक्र की कमजोरी दिलाता है यह बीमारी
संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि अगर आपकी कुंडली भाव में शुक्र ग्रह काफी कमजोर स्थिति में है तो यह कहीं ना कहीं 90% पक्का हो जाता है कि डायबिटीज की बीमारी आपको होगी और डायबिटीज जब अधिक बढ़ जाएगी तो यह आपकी किडनी को असर करेगी ही करेगी.आपने सुना होगा कि डायबिटीज के मरीजों को किडनी की बीमारी अधिक होती है. साथ ही शुक्र कमजोर होने से यूरिन की समस्या भी पाई जाती है.
दरसल बात यह है कि शुक्र ग्रह धन, वैभव और भौतिक सुख का कारक है. जब यह कमजोर होता है तो लोगों की जीवन में दरिद्रता जैसी समस्या आ जाती है या फिर भौतिक सुख में कमी. हर छोटी-छोटी चीजों के लिए आपको सोचना पड़ जाता है. यही कारण है कि शुक्र कमजोर होने की वजह से लोग काफी ज्यादा टेंशन में आ जाते हैं और अक्सर लोग टेंशन में आकर खान-पान खराब करते हैं.जिसका असर डायबिटीज के तौर पर या किडनी की बीमारी के तौर पर देखा जाता है.
क्या है उपाय
संतोष कुमार बताते हैं कि इसका उपाय यह है कि आप अपनी कुंडली दिखाकर पहले ही शुक्र ग्रह की स्थिति का मूल्यांकन कर सकते हैं. साथ ही आपको अपना खान- पान सुधारना ही होगा. लेकिन मंत्र का जाप सबसे असरदार इसमें माना जाता है, लेकिन ध्यान रहे मंत्र का जाप कोई भी नहीं कर सकता. बल्कि, अपनी कुंडली दिखाकर ज्योतिष से सलाह मशवरा लेकर ही आपको मंत्र का उच्चारण करना है. अगर आपने गलत मंत्र उच्चारण कर लिया तो यह आपको बर्बाद भी कर सकता है.
(नोट- यह खबर ज्योतिष आचार्य द्वारा बातचीत कर लिखी गई है. लोकल 18 इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी सलाह मशवरा को आजमाने से पहले अपनी कुंडली को ज्योतिष आचार्य से जरूर दिखा ले.)
.
Tags: Dharma Aastha, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 10:00 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.