गाजियाबाद. महिलाएं आज-कल हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. हालांकि, कभी-कभी पति, बच्चों या दोस्तों के साथ जानकारी साझा नहीं करने की कीमत भी चुकानी पड़ जाती है. महिलाएं अपनी जिंदगी का फैसला तो खुद करती ही हैं आर्थिक या फाइनेंशियल फैसले भी खुद कर रही हैं. ज्यादातर मामलों में ये फैसले सही साबित होते हैं, लेकिन कुछ मामलों में महिलाएं फंस जाती हैं. ऐसा ही एक मामला आज आपको बताने जा रहे हैं, जिसमें गाजियाबाद की एक महिला बुरी तरह फंस गई. खास बात यह है कि इस फैसले के बारे में वह अपने पति या परिवार के किसी दोस्तों के साथ कुछ जानकारी साझा नहीं की.
बता दें कि साइबर अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. साइबर अपराधी घर बैठे कमाई करने का प्रलोभन देकर हजारों लोगों को रोज चूना लगा रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, लखनऊ और भोपाल जैसे शहरों में भी कई साइबर गिरोह काम कर रहे हैं. तकरीबन देश के हर हिस्से में अब जामताड़ा मॉडल के दर्ज पर ठगी का धंधा शुरू हो गया है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक ऐसा ही मामला पिछले दिनों सामने आया है, जिसमें इंदिरापुरम की रहने वाली एक घरेलू महिला से साइबर ठगों ने अनोखे अंदाज में 7.89 लाख रुपये हड़प लिए.
साइबर अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
महिलाएं खुद लेने लगी हैं इस तरह के फैसले
खास बता यह है कि शुरुआत में साइबर ठग अच्छी खासी रकम देते हैं. फिर बाद में अच्छे रिटर्न के लिए और निवेश करने की शर्त रख देते हैं. महिला निवेश के बहाने लालच में आ जाती हैं और फिर धीरे-धीरे एक दिन अचानक ही उनका पूरा बैंक अकाउंट खाली हो जाता है. गाजियाबाद में भी पीड़िता को साइबर ठगों ने कुछ इस तरह से फंसाया.
इंदिरापुरम की शक्ति खंड-2 में रहनेवाली अनिता कौल ने गाजियाबाद पुलिस को शिकायत में कहा है कि उनके व्हाट्सप पर एक मैसेज आया, जिसमें एक लिंक था. लिंक को क्लिक करते ही वह एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ गईं. इस ग्रुप की एडमिन नेहा कुमारी नाम की महिला थी. कई तरह के अलग-अलग प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उन्हें ऑनलाइन काम दिया गया. पी़ड़िता ने कहा कि उन लोगों ने काम पूरा करने पर 150 रुपये देने की भी बात की. शुरुआत में तो जरूर उनसे काम कराया गया, जिसके बदले में पैसे भी ट्रांसफर उन लोगों ने किए. लेकिन, इसके बाद मुनाफे का लालच देकर उनसे प्रीपेड टास्क पूरे करने के लिए कहा गया.
साइबर ठगों ने उन्हें एक हजार रुपये लगाकर काम शुरू करने पर ज्यादा मुनाफा होने का ऑफर दिया.
पीड़िता ने बयां किया अपना दर्द
पीड़िता ने अपनी शिकायत में जिक्र किया है कि साइबर ठगों ने उन्हें एक हजार रुपये लगाकर काम शुरू करने पर ज्यादा मुनाफा होने का ऑफर दिया. इसके बाद उन्हें एक ट्रेडिंग लिंक भेजकर बिटक्वाइन ट्रेडिंग पर खाता पंजीकृत कराने के लिए कहा गया. उनसे पैसे निवेश कराने शुरू कर दिए गए और इस तरह धीरे-धीरे करके उनसे 7.89 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. बाद में जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उनसे और पैसा ट्रांसफर करने को कहने लगे.
ये भी पढ़ें: CRPF की महिला कमांडेंट के भरोसे का हो गया ‘कत्ल’, 18 मार्च को आई… 25 मार्च को अचानक हो गई वो गायब
हाल के दिनों में बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड का लिमिट, हेल्थ क्रेडिट कार्ड और अन्य तरह के सरकारी स्कीम को लेकर खासकर ग्रामीण इलाकों के लोगों को खूब फोन आ रहे हैं. हालांकि, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और अन्य बड़े शहरों के बड़े-बड़े और पढ़े लिखे लोगों को भी ये साइबर ठग चूना लगा रहे हैं. ऐसे में लोगों के कई दिन टेंशन और परेशानी में गुजर जाते हैं. अब हालांकि, गृह मंत्रालय और देश के अन्य राज्यों ने साइबर ठगी पर विशेष सतर्कता बरतने लगी है. इसके बावजूद भी मामले कम नहीं हो रहे हैं.
.
Tags: Crime News, Cyber Fraud, Ghaziabad News, Indian women
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 06:00 IST