Last Updated:
आजकल क्राइम ज्यादा बढ़ गया है. शातिर अपराधी तरह तरह के तरीके इजाद कर रहे हैं. हाल ही आगरा पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो छोटे बच्चों को अच्छे कपड़े पहनाकर हाई-प्रोफाइल शादियों में चोरी क…और पढ़ें

शातिर गैंग के सदस्य
आगरा: अगर आप भी शादी-पार्टियों में सजधज कर गहने और नगदी लेकर जा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. आगरा पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो छोटे बच्चों को अच्छे कपड़े पहनाकर हाई-प्रोफाइल शादियों में चोरी के इरादे से भेजता था. मौका मिलते ही ये बच्चे गहनों और नगदी पर हाथ साफ कर देते थे और किसी को शक भी नहीं होता था.
पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़
आगरा पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से ₹2.59 लाख कैश, मोबाइल, आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार, यह गैंग शादी समारोहों में घुसकर शगुन और गहनों से भरे बैग चोरी करता था.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
एसीपी हरी पर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि सिकंदरा क्षेत्र के दो मैरिज होम में दो दिन के भीतर लाखों की चोरी हुई. जब पुलिस ने जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो बच्चों का गिरोह चोरी करता नजर आया. गिरोह के पकड़े गए सदस्य प्रशांत ने पुलिस को बताया कि वे देशभर में इस तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. चोरी के बाद वे तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंचकर मध्य प्रदेश भाग जाते थे, जहां उनका साथी बंटी उनसे मिलता था. फिलहाल बंटी फरार है.
ऐसे अंजाम देते थे चोरी
गिरोह के सदस्य रेलवे स्टेशन से बड़े मैरिज होम या रिसॉर्ट में जाते थे. वहां बच्चों को नए कपड़े पहनाकर अंदर भेज देते थे. बच्चा दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के आसपास ही मंडराता रहता था.जैसे ही कोई मेहमान शगुन या गहनों का बैग रखता, बच्चा चंद सेकंड में उसे लेकर फरार हो जाता.तीन मार्च को एक रिसॉर्ट में चोरी के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक बच्चा डेढ़ घंटे तक परिवारवालों के पास मंडराता दिखा.जैसे ही बैग रखा गया, वह उसे उठाकर भाग गया. इस सुराग के आधार पर पुलिस ने गिरोह तक पहुंच बनाई और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की अपील: रहें सतर्क
आगरा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि शादी-पार्टियों में गहनों और नगदी की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. किसी संदिग्ध बच्चे को मंडराते देख तुरंत सिक्योरिटी या पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
Agra,Agra,Uttar Pradesh
March 06, 2025, 08:54 IST