Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeविश्वहिज्बुल्लाह ने इजरायल पर दागे 140 रॉकेट, पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों पर...

हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर दागे 140 रॉकेट, पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों पर जोरदार पलटवार


लेबनान और सीरिया में पेजर व वॉकी-टॉकी में धमाकों के बाद हिज्बुल्लाह ने जोरदार पलटवार किया है। शुक्रवार को उत्तरी इजरायल के अलग-अलग इलाकों में 140 रॉकेट दागे गए। इजरायली सेना की ओर से खुद इसकी पुष्टि की गई है। इसमें बताया गया कि लेबनान से लगे बॉर्डर को आज दोपहर तीन ओर से निशाना बनाया गया। वहीं, हिज्बुल्लाह ने कहा कि हमारे कत्युशा रॉकेटों ने सीमा पार कई ठिकानों को टारगेट किया है, जिसमें एयर डिफेंस बेस के साथ-साथ इजरायली बख्तरबंद ब्रिगेड का मुख्यालय भी शामिल है।

हिज्बुल्लाह ने यह भी साफ कर दिया कि दक्षिणी लेबनान के गांवों और घरों पर इजरायली हमलों के बदले में ये रॉकेट दागे गए हैं। लेबनान स्थित आतंकी समूह हिज्बुल्ला के नेता हसन नसरल्ला ने गुरुवार को चेतावनी भी दी थी। उन्होंने कहा कि संचार उपकरणों के जरिए इस सप्ताह हुआ घातक हमला गंभीर झटका था, जिसने सारी हदें पार कर दी। नसरल्ला ने यह भी कहा कि समूह और अधिक मजबूत होकर उभरेगा और उत्तरी इजरायल में अपने हमले जारी रखेगा। नसरल्ला ने किसी अज्ञात स्थान से वीडियो जारी किया जिसका टेलीविजन पर प्रसारण किया गया।

बड़ी जंग की तेज होती आहट 

इस सप्ताह लेबनान और सीरिया में पेजर और दूसरे संचार उपकरणों में विस्फोटों के बाद इस बात की आशंका बढ़ रही है कि दोनों पक्षों के बीच 11 महीनों से जारी गोलीबारी एक बड़ी जंग में बदल जाएगी। मालूम हो कि संचार उपकरणों में विस्फोटों में 37 लोग मारे गए और लगभग 3,000 घायल हो गए। इसे लेकर नसरल्ला ने कहा कि था समूह इसकी जांच कर रहा है कि 2 दिन तक इस हमले को किस तरह अंजाम दिया गया। माना जा रहा है कि यह हमला इजराइल की ओर से किया गया था। कुछ समय पहले हिज्बुल्लाह ने कहा था कि उसने सीमा के पास उत्तरी इजरायल में 3 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें से 2 हमले ड्रोन से किए गए। मगर, इजरायली सेना ने कहा कि ड्रोन बस्ती के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। 

(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments