Saturday, December 13, 2025
Google search engine
Homeजुर्महेलो! मैं डीजीपी ऑफिस से बोल रहा हूं...बेटी को बचाना चाहते हो...

हेलो! मैं डीजीपी ऑफिस से बोल रहा हूं…बेटी को बचाना चाहते हो तो रुपये भेजो और फिर…


गुलशन कश्यप/जमुई : कभी बिहार बोर्ड की परीक्षा पास करने के नाम पर तो कभी बेटे को पुलिस थाने से छुड़वाने के नाम पर, साइबर अपराधी लगातार नई-नई तरकीब लगाकर लोगों को शिकार बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. एक ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला जमुई जिला से सामने आया है. जहां साइबर अपराधियों ने एक दंपति को ठगी का शिकार बना लिया. साइबर अपराधियों ने दंपति को फोन कर कहा कि उनकी बेटी की सहेली ने किसी मंत्री के बेटे के साथ गलत काम किया है. मैं डीजीपी ऑफिस से बोल रहा हूं…अगर अपनी बेटी को बचाना चाहते हो तो मेरे अकाउंट पर तुरंत 35 हजार रुपए भेज दो. नहीं भेजा तो बेटी को नहीं बचा सकेंगे. इसके बाद उस दंपति के साथ 25 हजार रुपए की ठगी हो गई.

अपराधियों ने व्यवसायी को बनाया अपना शिकार
दरअसल, यह पूरा मामला जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां पिपराडीह मोहल्ले में एक व्यवसाई दंपति को साइबर अपराधियों ने शिकार बनाया है. झाझा थाना क्षेत्र के पिपराडीह के रहने वाले व्यावसाई किशोर कुमार और उनकी पत्नी सुनीता कुमारी को साइबर अपराधियों ने शिकार बनाया है. किशोर कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर किसी नंबर से फोन आय.

फोन करने वाले ने कहा कि वह बिहार डीजीपी के ऑफिस से बोल रहे हैं. इसके बाद कहा कि बेटी की सहेली ने किसी मंत्री के बेटे के साथ गलत काम किया है और वह बुरी तरह से फंस गई है. उनकी बेटी रो रही है, अगर अपनी बेटी को बचाना चाहते हैं तो तत्काल 35 हजार रुपए भेज दो. बचाने में लगभग 4 से 5 लाख रुपए का खर्चा आएगा, तभी बेटी बच सकेगी. बेटी को लेकर अचानक आए फोन से परिजन चिंतित हो गए.

यह भी पढ़ें : जादू-टोना, तंत्र-मंत्र या फिर कुछ और…! राजस्थान के इस घर में हो चुकी 3 मौतें, रहस्यमयी ढ़ंग से लग जाती आग…

बाहर रहती थी बेटी-भेज दिया पैसा, हो गया यह कांड
किशोर कुमार ने बताया कि उनकी बेटी बाहर रहकर पढ़ाई करती है. ऐसे में उन्हें अपनी बेटी की चिंता सताने लगी. इसी बीच साइबर अपराधियों का फोन लगातार आता रहा. अपराधी उनसे पैसे की मांग करते रहे. कुछ समझ पाते या इस बारे में किसी से बातचीत कर पाते, अपराधी ने उनपर इतना दबाव बनाया कि 25 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन कर दिया. थोड़ी देर बाद जब बेटी को फोन किया और उससे बातचीत की तब सारा मामला पता चला.

बेटी ने बताया कि ऐसा कोई भी मामला नहीं है और ना ही वह कहीं किसी मामले में फंसी थी. जिसके बाद उसके माता-पिता को यह एहसास हो गया कि वह ठगी का शिकार बन गए हैं. बहरहाल, परिजनों ने इस मामले की शिकायत साइबर थाना को दी है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Tags: Ajab ajab news, Bihar News, Local18



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments