Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्महेलो सर... कॉल सेंटर की आड़ में चल रहा था बड़ा खेल!...

हेलो सर… कॉल सेंटर की आड़ में चल रहा था बड़ा खेल! पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो उड़ गए होश


Agency:Local18

Last Updated:

Mumbai Crime News: मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 10 ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. इस कॉल सेंटर पर छापा मारकर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कॉल सेंटर की आड़ में चल रहा था बड़ा खेल! पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो उड़ गए होश

मुंबई में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश. Representative image (Credit Meta AI)

मुंबई: मुंबई में एक बिल्डिंग में कुछ ऐसा हुआ जो हैरान कर देने वाला था. जहां लोग विदेशी नागरिकों से वायग्रा और दूसरे प्रतिबंधित दवाइयां बेचने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे थे. दरअसल, महाराष्ट्र की मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 10 ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. इस कॉल सेंटर पर छापा मारकर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इस कॉल सेंटर में विदेशी नागरिकों को वायग्रा और प्रतिबंधित दवाइयां (Restricted medicines) उपलब्ध कराने के नाम पर बड़ी रकम वसूली जा रही थी. साकीनाका पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में 72 कॉर्प बिल्डिंग में अवैध कॉल सेंटर चलने की गुप्त जानकारी एएसआई कांबले को मिली थी.

रंगेहाथ पकड़े गए
पुलिस को मिली इस गुप्त जानकारी के आधार पर एपीई राजे, एपी चौधरी, एपी टोडकर, एपी शेख, एएसआई कांबले की टीम ने दो पंचों की मदद से छापा मारा. वहां आरोपी वीसी डायलर का उपयोग कर वीओआईपी कॉल के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों से बात करते हुए रंगेहाथ पकड़े गए.

मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू
पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर आरोपी अपना झूठा नाम बता रहे थे. साथ ही वे बिना लाइसेंस और प्रिस्क्रिप्शन के वायग्रा, सियालिस (ईडी) दवाइयां बेचकर सरकार और नागरिकों को धोखा दे रहे थे. घटनास्थल से पुलिस ने कुछ सामग्री जब्त की है. साकीनाका पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Chennai: बस का इंतजार कर रही थी 18 साल की लड़की, ऑटो वाला खींचकर ले गया, चाकू की नोंक पर दरिंदगी

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम असद मोहम्मद (उम्र 32) कॉल सेंटर मालिक, ज़ैद शेख (उम्र 32), ओवेस शेख (उम्र 27), तौफीक शेख (उम्र 20), अदनान सैय्यद (उम्र 21) और रेहान खान (उम्र 18) हैं. इन सभी से पुलिस ने 6 हार्ड डिस्क, 2 मोबाइल, 1 पेन ड्राइव, कंप्यूटर डेटा और कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं.

homecrime

कॉल सेंटर की आड़ में चल रहा था बड़ा खेल! पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो उड़ गए होश



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments