Sunday, March 16, 2025
Google search engine
Homeजुर्महैंडसम था जीजा, खूबसूरत थी साली, दोनों ने बिताई रात, अब दीदी...

हैंडसम था जीजा, खूबसूरत थी साली, दोनों ने बिताई रात, अब दीदी को बताई वो वाली बात, बोली- मैं तो उन्हीं के साथ…


Last Updated:

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो बच्चों की मां को अपने जीजा से इस कदर प्यार हुआ कि उसने अपनी दीदी की भी परवाह न की. अपना और दीदी का बसा बसाया घर उजाड़ कर वो जीजा संग लिव-इन रिलेशन में रहने लगी. …और पढ़ें

हैंडसम था जीजा, खूबसूरत थी साली, दोनों ने बिताई रात, अब दीदी को बताई वो वाली..

दो बच्चों की मां को अपने जीजा से हुआ प्यार.

हाइलाइट्स

  • जीजा-साली के प्रेम संबंध से मथुरा में हंगामा.
  • दोनों ने घर छोड़कर लिव-इन में रहने का फैसला किया.
  • पुलिस ने जीजा-साले के बीच मारपीट के बाद जांच शुरू की

मथुरा: उत्तर प्रदेश से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक साली का अपने जीजा पर ही दिल आ गया. फिर प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वह भूल गई कि यह शख्स कोई और नहीं बल्कि उसकी बहन का सुहाग है. दोनों ने हद तो तब पार कर दी जब एक साथ रहने लगे. मामला जब थाने में पहुंचा तो पुलिस भी हैरान रह गई.

4 महीने पहले भागे थे घर से
उत्तर प्रदेश के मथुरा से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. करनाल निवासी एक युवती की शादी 12 वर्ष पहले नौहझील थाना के गांव एक गांव से हुई थी. महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया. उसकी छोटी बहन की शादी 5 साल पहले हुई, उसे भी 2 बच्चे हैं. लेकिन किसी को पता नहीं चला कि कब बड़ी बहन के पति से छोटी का चक्कर चल पड़ा. जीजा भी साली पर लट्टू हो गया. दोनों के बीच फिर संबंध बन गए. लेकिन घर वाले बीच में रोड़ा बने हुए थे. क्योंकि दोनों ही शादीशुदा थे. इसलिए 4 महीने पहले जीजा-साली बिन बताए, छिपते-छिपाते घर छोड़कर भाग गए.

प्रेमानंद महाराज की डरावनी भविष्यवाणी, बता दिया कलियुग में क्या होने वाला, सुन कांप जाएगी रूह

अब घरवालों ने किया बवाल
दोनों फिर रायपुर रोड स्थित ईंट भट्ठा पर आकर मजदूरी करने लगे. उधर, घरवालों को पहले तो कुछ भी समझ नहीं आया. फिर पता चला कि जीजा साली साथ भागे हैं. दोनों की तलाश की गई और समझाया गया. महिला का भाई उसे ले जाने लगा तो जीजा ने उसे रोक दिया. बहन भी जीजा का साथ देने लगी. अपने भाई से कहा कि अब ये दीदी के नहीं, मेरे पति हैं. हम दोनों साथ में ही रहेंगे. कोई कुछ भी कर ले. हम दूर नहीं होंगे.

लखनऊ में थाई मसाज या…! 6 अलग-अलग फ्लैटों में थाईलैंड की महिलाएं, कमरे के दरवाजे खोले तो अफसरों के छूटे पसीने

जीजा-साले में लड़ाई
इतना सुनते ही भाई आग बबूला हो गया. उसने जीजा को खरीखोटी सुनाई. कहा- आपको तो शर्म आनी चाहिए. मेरी बड़ी बहन के पति हो आप. 2 बच्चे हैं आपके. अब आप मेरी छोटी बहन के साथ रहना चाहते हो. बस इसी बात पर जीजा भड़क गया और दोनों में मारपीट शुरू हो गई. भट्ठा मुनीम ने पुलिस को बुला लिया गया. पुलिस फिर तीनों को थाने ले आई. पूरा माजरा सुनकर पुलिस दंग रह गई. दोनों को काफी समझाने की कोशिश की मगर कोई हल नहीं निकल सका.

प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया साली जीजा के साथ रहने की जिद कर रही है. जीजा एवं साले में मारपीट के मामले में कार्रवाई की जा रही है. उधर, बड़ी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.

homeuttar-pradesh

हैंडसम था जीजा, खूबसूरत थी साली, दोनों ने बिताई रात, अब दीदी को बताई वो वाली..



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments