Saturday, December 13, 2025
Google search engine
Homeदेशहोटल में कर्मचारी ने कस्टमर को सिगरेट पीने पर टोका तो मचा...

होटल में कर्मचारी ने कस्टमर को सिगरेट पीने पर टोका तो मचा डाला गदर, बिगाड़ दिया पूरा इंटीरियर


अलवर. कोटपुतली जिले के बहरोड़ में होटल में सिगरेट पीने से टोकने रोकने पर गुस्साए ग्राहकों ने वहां जमकर तोड़फोड़ कर डाली. इसका विरोध करने पर वे होटलकर्मियों से उलझ गए और उनसे मारपीट भी कर डाली. इसमें होटलकर्मियों और ग्राहकों दोनों के चोटें आई हैं. मारपीट में एक ग्राहक का सिर फूट गया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक आरोपी ग्राहक मौके से फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

होटल कर्मचारी ललित कुमार ने बताया की शनिवार रात को एक साथ पांच ग्राहक होटल में आए. उन्होंने होटल कर्मचारियों को खाने का ऑर्डर दिया. उसके बाद वे वहां सिगरेट पीने लग गए. इस पर होटल स्टाफ ने उनको वहां सिगरेट पीने के लिए टोका. इस पर कस्टमर्स ने नाराज होकर होटल कर्मचारियों के साथ ही विवाद कर लिया. होटल कर्मचारियों का आरोप है कि उसके बाद ग्राहकों ने होटल में तोड़फोड़ शुरू की दी.

फिर यह विवाद मारपीट में बदल गया. इसमें एक ग्राहक का सिर फूट गया. दोनों पक्षों के बीच मारपीट और तोड़फोड़ की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसी बीच किसी ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ग्राहक वहां से भाग गए. होटलकर्मियों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए.

बहरहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त और तलाश में जुटी है. पुलिस की प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि झगड़ा करने वाले ग्राहक हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार होकर आए थे. पुलिस का कहना है कि वह आरोपियों की तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Tags: Alwar News, Crime News, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments