Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeहेल्थहोली खेलने से पहले अपनाएं ये ट्रिक, चेहरे-बालों पर नहीं चढ़ेगा पक्का...

होली खेलने से पहले अपनाएं ये ट्रिक, चेहरे-बालों पर नहीं चढ़ेगा पक्का रंग!-holi-2024-follow-this-trick-before-playing-holi-color-will-definitely-not-stick-on-your-face-and-hair – News18 हिंदी


रोहित भट्ट/ अल्मोड़ा. रंगों के त्योहार होली में अब एक सप्ताह से कम समय बाकी है. हर शहर में बाजार रंगों और पिचकारियों से सज चुके हैं. मिठाई की दुकानों पर स्वादिष्ट गुजिया की खुशबू अपनी ओर खींच रही है. होली का त्योहार कुछ लोग सूखे रंग यानी अबीर-गुलाल, हर्बल कलर आदि से खेलना पसंद करते हैं, तो कुछ पक्के रंगों के बिना नहीं मनाते. पक्के रंगों में मिले केमिकल से स्किन को नुकसान पहुंचता है.

दरअसल, आजकल बाजार में उपलब्ध रंगों में केमिकल मिला होता है. अगर इनसे होली खेलते वक्त आप अपनी त्वचा का ध्यान नहीं रखेंगे तो स्किन पर कई तरह की परेशानी हो सकती हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको होली खेलने से पहले रखना होगा. इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी त्वचा का बचाव होली के रंगों से कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड के अल्मोड़ा के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. नमन लोहनी ने लोकल 18 से इस बारे में कहा कि होली के दिन आप अपने चेहरे और बॉडी पर मॉइश्चराइजर भी लगा सकते हैं. इससे भी आपकी स्किन पर पक्का रंग नहीं चढ़ेगा. इसके अलावा आप अपने होंठ, कान और नाक पर वैसलीन लगा सकते हैं. इन छोटे हिस्सों पर अगर आप वैसलीन लगाते हैं, तो रंग चिपकता नहीं है. जिनके लंबे बाल हैं, वे अपने बालों की खोलकर होली न खेलें, चोटी बना लें, जिससे उनके बाल खराब न हो. होली खेलने से पहले बालों पर अच्छे से ऑयल लगा लें ताकि बाल धोते समय रंगों का कोई असर न हो.

हर्बल कलर का करें प्रयोग
डॉ. नमन लोहनी ने आगे कहा कि यदि आपको रंगों से एलर्जी है, तो होली पर रंग लगवाने से बचें. हर्बल कलर का थोड़ा बहुत इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही होली खेलते वक्त चश्मे का इस्तेमाल अवश्य करना अच्छा होगा. चश्मा रंग और गुलाल को आपकी आंखों से दूर रखेगा. रंग आंखों में जाकर आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. कई बार तो केमिकल वाले रंग आंखों की रोशनी तक पर असर डाल देते हैं.

Tags: Almora News, Health News, Life18, Local18, Uttarakhand news

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments