Food For Boost Energy: होली खेलने की भागदौड़ में अधिकतर लोगों की शिकायत रहती है कि वह दिनभर थका हुआ और दुखी महसूस करते हैं. बढ़ती उम्र और आराम न मिलने के कारण ऐसा होना सामान्य हो सकता है, लेकिन ये समस्या हर उम्र के व्यक्ति को आज घेरे हुए है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, ऐसा बेकार डाइट और खाने-पीने की खराब आदतों के कारण हो सकता है. अगर आप भी दिन भर थका हुआ और लो एनर्जी महसूस करते हैं, तो हम आपके लिए सही और कुछ नेचुरल फूड्स लेकर आए हैं. इनको डाइट में शामिल करने से आप खुश और एनर्जेटिक महसूस कर सकते हैं. ऐसे ही हेल्दी फूड के बारे में News18 को बता रही हैं रिजेंसी हॉस्पिटल लखनऊ की डाइटिशियन रितु त्रिवेदी-
एनर्जेटिक और खुश रखने में मदद करते हैं ये हेल्दी फूड्स
फल-पत्तेदार सब्जियां: रितु त्रिवेदी बताती हैं कि, हरी पत्तेदार सब्जियों में फोलेट के साथ कई फायदेमंद न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं, वहीं सिट्रस फल यानी खट्टे फल एनर्जी को बूस्ट करने में काफी सहायक होते हैं. जिनका सेवन करने से डिप्रेशन जैसे गंभीर समस्याओं का खतरा भी कम हो जाता है. इनके लिए हरी सब्जियां और फल जैसे पालक, मेथी, धनिया, नींबू और संतरा रेगुलर डाइट में शामिल करें.
कॉफी: कॉफी दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंदीदा पदार्थों में से एक है. जिसका सेवन करने से मेंटल फोकस बढ़ता है और एनर्जी लेवल बूस्ट होता है. सही तरीके से कॉफी का सेवन करने पर शरीर का मेटाबॉलिज्म लेवल भी सही रहता है और आप कई बीमारियों के खतरे से बच सकते हैं. ऐसे में दिनभर एनर्जेटिक आने के लिए कॉफी का सेवन कर सकते हैं.
पानी: जी हां, पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करने से आप दिनभर हाइड्रेटेड रहते हैं. जिससे आप कम थकते हैं और दिनभर एनर्जेटिक महसूस करते हैं. पानी पीना सेहत के लिए बेहद जरूरी होता है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन और स्लो मेटाबॉलिज्म की समस्या से बचाता है और दिनभर एनर्जी लेवल को मेंटेन करने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: शरीर के लिए क्यों जरूरी है विटामिन K, किन अंगों को हेल्दी रखने में करता है मदद, कौन सी चीजें खाने से होगी पूर्ति
डार्क चॉकलेट: सभी चॉकलेट लवर्स के लिए यह एक अच्छी खबर है, डार्क चॉकलेट का सेवन करने से तुरंत मूड अच्छा हो जाता है और लो एनर्जी लेवल को बूस्ट किया जा सकता है. डार्क चॉकलेट में कैफीन के साथ साथ थियोब्रोमाइन भी मौजूद होता है, जो तुरंत एनर्जी लेवल को बूस्ट करने में कारगर है.
ये भी पढ़ें: Holi 2024: पकवानों की मिठास बढ़ा सकती ब्लड शुगर? होली पर दिखाएं समझदारी, जानें डायबिटीज मे क्या खाएं-क्या नहीं
.
Tags: Health, Health benefit, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 07:56 IST