Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeहेल्थहोली पर रंग खेलने से पहले करें ये काम, न होगी स्किन...

होली पर रंग खेलने से पहले करें ये काम, न होगी स्किन प्रॉब्लम, न चेहरे को नुकसान – News18 हिंदी


दीपक पाण्डेय/खरगोन. होली के रंग तो हर कोई खेलना चाहता है, लेकिन कुछ लोग स्किन प्रॉब्लम होने के डर से रंगों से परहेज करते हैं. वहीं, जल्दी रंग नहीं छूटने के डर की वजह से भी लोग होली खेल नहीं पाते हैं. ऐसे में एक्सपर्ट के बताएं ये देसी नुस्खे अपनाने के बाद खुलकर होली खेल सकेंगे.

खरगोन जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. संस्कृति चौहान (एमडी डर्मेटोलॉजी) ने local 18 को बताया कि होली के रंगों में कई तरह के केमिकल मिले होते हैं, जो हमारी त्वचा (स्किन) को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. खासकर चेहरे पर रंग लगने से स्किन रूखी हो जाती है. रंग लगने के बाद उसे निकालने में भी ज्यादा परेशानी होती है.

होली खेलने से पहले करें
डॉ. संस्कृति ने local 18 को बताया कि होली खेलने के लिए लोग घरों से बाहर निकलते हैं. इससे वे सूरज की तेज किरणों के सीधे संपर्क में आते हैं, इसलिए होली खेलने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन लोशन, मॉइस्चराइज क्रीम इस्तेमाल जरूर करें. इससे धूप में होली खेलते समय स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम से बचेंगे.

आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
डॉ. संस्कृति ने local 18 को बताया कि नारियल का तेल, जो घर में आसानी से उपलब्ध हो जाता है, उसे चेहरे और बॉडी पर अच्छे से लगाएं. दही का फेस पैक बनाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं. चेहरे के नाजुक हिस्से जैसे- आंखों के नीचे और साइड में एवं होटों तथा उसके आसपास वैसलीन लगाएं. इससे होली खेलने के बाद जलन नहीं होगी. गर्मी का मौसम होने से पानी भरपूर मात्रा में पीते रहें. इससे हाइड्रोजन की समस्या नहीं होगी.

नहीं होगा केमिकल का इफेक्ट
Local 18 से बातचीत में डॉ. संस्कृति चौहान बताती हैं कि इन उपायों को अपनाने के बाद होली खेलेंगे तो रंगों में मिले केमिकल का कोई इफेक्ट नहीं होगा. साथ ही चेहरा धोते समय आसानी से रंग निकल भी जाएगा. एक बात का ध्यान रखें चेहरा अच्छे से साफ करने के बाद मॉइस्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें. इससे स्किन में खिंचाव नहीं होगा.

सबसे बड़ा पर्व है होली 
बता दें कि होली भारत के चार प्रमुख पर्वें में से एक है. इसे रंगों का पर्व भी कहते हैं. होली पर पूरे देश में जमकर रंग-गुलाल उड़ता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई होली के रंगों से सराबोर हो उठता है. लोग अलग-अलग ढंग से होली को सेलिब्रेट करते हैं. होली पर एक दूसरे को रंग लगाते ही सारे गिले शिकवे दूर हो जाते हैं.

Tags: Health benefit, Holi celebration, Holi news, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments