Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्महोली में ससुराल पहुंचे जीजा ने खेला खूनी खेल, साली को मारी...

होली में ससुराल पहुंचे जीजा ने खेला खूनी खेल, साली को मारी गोली, मौके पर हुई मौत brother-in-law-played bloody-game-on occasion of holi killed sister-in-law brutally – News18 हिंदी


बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हुआ है. यहां होली के मौके पर ससुराल आये बहनोई ने अपनी ही साली की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बहनोई समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. घटना चकिया थाना क्षेत्र के बिंदटोली की है.

मृतक महिला की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के बिंदटोली के रहने वाले राकेश कुमार की पत्नी निशा कुमारी के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि निशा कुमारी का बहनोई जो कि हत्या का आरोपी है होली के मौके पर ही ससुराल आया था. मृतका निशा सुबह दुकान से सामान खरीदने के लिए गई थी और सामान खरीदकर जब वो वापस घर लौट रही थी, तभी ये घटना घटी और बहनोई ने उसे रास्ते में ही गोली मार दी.  गोली लगते ही निशा कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इस दौरान लोगों ने गोली मारकर भाग रहे आरोपी बहनोई को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद आरोपी बहनोई और अन्य एक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी बहनोई के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया. परिजनों ने बताया है कि गोली का आवाज सुनकर एक बच्चा चिल्लाया कि निशा कुमारी को गोली मारकर हत्या कर दिया. जब परिजन वहां पहुंचा तो निशा कुमारी की मृत अवस्था में उसी जगह पायी गई. उन्होंने बताया है कि बहनोई को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

पिटाई करने के बाद आरोपी बहनोई और एक अन्य युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला निशा कुमारी अपने मायके में थी. इस दौरान होली को लेकर उसका बहनोई भी अपने ससुराल पहुंचा और इसी दौरान ये घटना घटी. मृतक महिला का ससुराल मुंगेर जिला है और कुछ दिन पहले ही पति परदेश कमाने के लिए चला गया और पत्नी को उसके मायके छोड़ दिया. दूसरी तरफ हत्या के आरोपी गोलू का कहना है कि मिस्टेक से गोली चल गई जिससे साली के सिर में गोली लग गई और उसकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद चकिया थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल महिला की हत्या बहनोई के द्वारा किस वजह से की गई है यह अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन आरोपी बहनोई गोलू कुमार का कहना है की मिस्टेक से गोली चल गई जिसके कारण से उसकी मौत हो गई.

Tags: Begusarai Crime News, Bihar News, Holi festival



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments