Thursday, February 20, 2025
Google search engine
Homeजुर्म10 साल से तलाश, बार-बार टूटी उम्मीदें...... नहीं मिली दुल्हन तो शख्स...

10 साल से तलाश, बार-बार टूटी उम्मीदें…… नहीं मिली दुल्हन तो शख्स उठाया दिल दहलाने वाला कदम!


Agency:Local18

Last Updated:

Kodagu News: सतीश, जो बढ़ई का काम करता था, 10 साल से शादी के लिए लड़की की तलाश में था लेकिन असफल रहा. निराश होकर उसने खुद को गोली मार ली.

दुल्हन की 10 साल की तलाश, बार-बार टूटी उम्मीदें... शख्स ने उठाया खौफनाक कदम!

शादी न होने से परेशान युवक ने दी जान Representative image (Credit Meta AI)

हाइलाइट्स

  • 10 साल से शादी की तलाश में असफल सतीश ने खुद को गोली मारी.
  • निराश होकर सतीश ने लड़की देखना बंद कर दिया था.
  • विराजपेट ग्रामीण थाने में मामला दर्ज किया गया.

प्रेम/कोडागु:PUC की पढ़ाई करने के बाद कर्नाटक के कोडगु जिले का सतीश बढ़ई का काम कर रहा था. पिछले 10 सालों से वह शादी के लिए लड़की की तलाश में था, लेकिन कहीं भी लड़की नहीं मिल रही थी. कुछ जगहों पर लड़की देखने के बाद शादी तय होती थी, लेकिन कुछ कारणों से शादी टूट जाती थी. घर में उसका बड़ा भाई भी था, जिसकी भी शादी नहीं हुई थी. उसके लिए भी लड़की की तलाश की गई थी, लेकिन उम्र बढ़ने के कारण उसे भी लड़की नहीं मिल रही थी. माता-पिता ने सोचा कि छोटे बेटे की शादी कर दें, लेकिन उसके लिए भी लड़की नहीं मिल रही थी.

निराश होकर लड़की देखना बंद कर चुका था
बता दें कि रिश्तेदारों और दोस्तों ने जिले और बाहर भी लड़की की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. कुछ दिनों से वह निराश होकर लड़की देखना बंद कर चुका था. शादी न होने के कारण परेशान युवक कुछ दिनों से घर में चुपचाप रहता था, कोई अन्य समस्या नहीं थी, वह काम करके जीवन चला रहा था, लेकिन रात में घर में अकेले होने पर उसने खुद को गोली मारकर जान दे दी. घटना के संबंध में विराजपेट ग्रामीण थाने में मामला दर्ज किया गया है.

भाई ने बहन का फोन तोड़ा, गुस्से में कुएं में कूदी, भाई भी पीछे… और फिर जो हुआ, वो रुला देगा!

बेलगावी में भी शादी न होने के कारण युवक ने दी जान
बता दें कि इस तरह की खबर बेलगावी से भी सामने आई थी. बेलगावी तालुका के के.के. कोप्पा गांव के बसवराज को कितनी भी कोशिश करने पर लड़की नहीं मिल रही थी. पिछले साल उसके भाई की शादी हो गई थी. अगले महीने उसकी बहन की भी शादी होनी थी. लेकिन, उसे तीन साल से लड़की नहीं मिल रही थी. इस कारण शादी न होने के दुख में उसने अपनी जान दे दी.

homecrime

दुल्हन की 10 साल की तलाश, बार-बार टूटी उम्मीदें… शख्स ने उठाया खौफनाक कदम!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments