Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeएजुकेशन14756 होनहार छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन फंसे, हर माह मिलेंगे 1000 रुपये,...

14756 होनहार छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन फंसे, हर माह मिलेंगे 1000 रुपये, करियर न्यूज़


राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के नए (फ्रेश) और नवीनीकरण के 14756 आवेदन स्कूल स्तर पर इंस्टीट्यूट नोडल ऑफिसर (प्रिंसिपल) और डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर (जिला विद्यालय निरीक्षक) स्तर पर फंसे हैं। शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से 16 अक्टूबर को भेजे गए पत्र में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर लंबित आवेदन पत्रों को 31 अक्टूबर तक पूरा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। मनोविज्ञानशाला की निदेशक ऊषा चन्द्रा ने 18 अक्टूबर को सभी डीआईओएस को इस संबंध में पत्र लिखा है।

सत्र 2024-25 की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के लिए निर्धारित 15143 सीटों के सापेक्ष 14896 मेधावियों को सफलता मिली थी। इनमें से 10607 मेधावियों के आवेदन पत्रों पर वर्तमान में कार्रवाई चल रही है। 4271 आवेदन पत्र तो सत्यापित हो चुके हैं लेकिन स्कूल स्तर से 1740 और डीआईओएस स्तर से 4564 कुल 6,304 सत्यापित होना शेष हैं। इसी प्रकार 2023-24, 2022-23 और 2021-22 में सफल और नवीनीकरण के 14406 आवेदन पत्रों पर वर्तमान में कार्रवाई चल रही है।

इनमें से 4471 का तो सत्यापन हो चुका है लेकिन स्कूल स्तर पर 2429 और डीआईओएस स्तर पर 6023 कुल 8,452 सत्यापित होना बाकी है। गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय ने पिछले साल से बायो आंथेटिकेशन से सत्यापन शुरू किया है। कक्षा नौ से 12 तक प्रतिमाह एक हजार या प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये पढ़ाई के लिए मिलते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments