Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeएजुकेशन16 की उम्र में पास किया NEET, फिर IAS की नौकरी छोड़कर...

16 की उम्र में पास किया NEET, फिर IAS की नौकरी छोड़कर बनाई 26000 करोड़ की कंपनी, करियर न्यूज़


Roman Saini: अनएकेडमी का नाम तो हम सब ने ही सुना है। लेकिन क्या आपको अनएकेडमी के को-फाउंडर का नाम पता है? जिन्होंने 16 की उम्र में नीट परीक्षा पास की, 22 की उम्र में आईएएस बनें और फिर आईएएस नौकरी छोड़कर 26,000 करोड़ की कंपनी बनाई। पढ़कर बहुत हैरानी होती है कि क्या कोई इतना सब कुछ छोटी सी उम्र में कर सकता है? हम बात कर रहे हैं रोमन सैनी की।

16 की उम्र में पास किया NEET-

रोमन सैनी राजस्थान के रहने वाले हैं। उनके पिता इंजीनियर हैं और उनकी मां गृहिणी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी जहां बहुत सारे बच्चे सालों की तैयारी कर देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक NEET परीक्षा पास करने में सालों लगा देते हैं,वहीं रोमन ने महज 16 साल की उम्र में NEET परीक्षा पास कर ली थी। इसके बाद एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने 6 महीने के लिए नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर में काम भी किया।

22 की उम्र में बनें IAS-

इसके बाद उन्होंने सिर्फ 22 साल की उम्र में फिर एक बार देश की सबसे कठिन परीक्षा माने जाने वाली यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी। आईएएस बनने के बाद उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला। जहां उन्होंने असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर काम किया। लेकिन इसी दौरान उनके मन में बार-बार शिक्षा प्रणाली या शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे। फिर एजुकेशन सिस्टम में सुधार करने के लिए उन्होंने महज 8 महीने की नौकरी बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

अनएकेडमी की शुरुआत-

इसके बाद 2015 में उन्होंने अपने दोस्त गौरव मुंजाल के साथ मिलकर अनएकेडमी प्लेटफार्म की शुरुआत की। उन्होंने मिलकर अनएकेडमी की मूल कंपनी साॅर्टिंग हैट टेक्नोलॉजी बनाई। एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुसार, अनएकेडमी की मार्केट वैल्यू लगभग 26,000 करोड़ रुपये है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments