Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्म16 साल पहले सड़क पर लुट गए थे गहने, पुलिस ने अब...

16 साल पहले सड़क पर लुट गए थे गहने, पुलिस ने अब किए वापस! महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान


Agency:Local18

Last Updated:

Mumbai News: नवी मुंबई पुलिस ने 16 साल बाद चोरी हुए गहने और अन्य सामान वापस दिलाए. 10 लाख का सामान, जिसमें सोने-चांदी के गहने, मोबाइल और दोपहिया वाहन शामिल हैं, असली मालिकों को लौटाया गया.

16 साल पहले सड़क पर लुट गए थे गहने, पुलिस ने महिला को अब किए वापस!

16 साल बाद चोरी हुए गहने वापस मिले

हाइलाइट्स

  • नवी मुंबई पुलिस ने 16 साल बाद चोरी हुए गहने लौटाए.
  • 10 लाख का सामान, जिसमें गहने, मोबाइल, वाहन शामिल हैं, वापस मिला.
  • पुलिस के काम से नागरिकों के चेहरे पर खुशी लौटी.

विश्वनाथ सावंत/नवी मुंबई: ‘कानून के हाथ लंबे होते हैं’ यह डायलॉग हम अक्सर फिल्मों में सुनते हैं, लेकिन अब नवी मुंबई में इस डायलॉग का असली अनुभव हुआ है. पूरे 16 साल पहले चोरी हुए सोने के गहने नवी मुंबई पुलिस ने वापस दिला दिए हैं. इतना ही नहीं, चांदी, मोबाइल और दोपहिया वाहन समेत 10 लाख का सामान भी पुलिस ने मालिकों को वापस किया है.

16 साल पहले सोने के गहने चोरी हुए थे
कोपरखैरणे पुलिस ने भी शानदार काम किया है. एक महिला के 16 साल पहले चोरी हुए सोने के गहने और कोपरखैरणे इलाके से चोरी और गुम हुए 7 लाख के 28 मोबाइल, 2 किलो चांदी के गहने को पुलिस ने असली मालिकों को वापस किया है. कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन में हुए एक छोटे से कार्यक्रम में पुलिस ने असली मालिकों को उनका सामान वापस किया. पिछले एक साल में खोए और चोरी हुए 700 मोबाइल को भी पुलिस ने असली मालिकों को लौटाया है.

‘अब बहुत खुशी हो रही है’
विक्रोली की रहने वाली शैला तळेकर ने कहा कि अपनी खोई हुई चीज वापस मिलेगी इसकी 90 प्रतिशत उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब पुलिस ने वापस दिला दी है. भाई दूज के मौके पर कोपरखैरणे आई थी, तब रिक्शा में मेरा मोबाइल खो गया था. लेकिन खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने से अब बहुत खुशी हो रही है.

सुशीला बिहाडे का भी 16 साल पहले सड़क पर चोर ने गहने चुरा लिए थे. वे गहने भी पुलिस ने आज सुशीला को वापस कर दिए हैं. पुलिस के इस काम के लिए सुशीला ने भी खुशी जताई.

“मेरी शादी में आना” – PDF कार्ड खुलते ही बैंक अकाउंट हो गया खाली… देखते ही देखते कट गए 75 हजार रुपये!

कोपरखैरणे के निवासी अमृत जैन का भी मोबाइल रेलवे स्टेशन से चोरी हो गया था. जैन का मोबाइल पुलिस ने लखनऊ जाकर चोर से वापस लाया. एक मोबाइल के लिए पुलिस ने जो काम किया उसके लिए जैन ने धन्यवाद दिया. अपनी चोरी हुई चीज पुलिस ने सुरक्षित वापस दिलाई, इस खुशी से नागरिकों के चेहरे खिल उठे. सभी असली मालिकों ने पुलिस के काम की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया.

homecrime

16 साल पहले सड़क पर लुट गए थे गहने, पुलिस ने महिला को अब किए वापस!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments