प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि 22 जनवरी को इन बच्चों को समारोहपूर्वक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इन 19 बच्चों में 9 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं. दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में इन सभी बच्चों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा. इसके अगले दिन पीएम इन बच्चों से मुलाकात व बातचीत करेंगे.
Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar 2024 announced. The awards will be conferred by the President of India at a ceremonial function to be held at Vigyan Bhawan on 22nd January 2024. 19 children have been selected from all regions of the country for their exceptional… pic.twitter.com/lgWjkCDg7R
— ANI (@ANI) January 19, 2024
इन 19 बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेंगी. 22 फरवरी सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाएगा. इन बच्चों में 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से नौ लड़के और 10 लड़कियां शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2024 छह श्रेणियों – कला और संस्कृति (7), वीरता (1), नवाचार (1), विज्ञान और प्रौद्योगिकी (1), सामाजिक सेवा (4) और खेल (5) में दिए जाएंगे.
.
Tags: Children
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 01:59 IST