Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्म2200 KM चलकर मुंबई पहुंचे 4 शख्‍स, पुलिस ने मांगी सिर्फ एक...

2200 KM चलकर मुंबई पहुंचे 4 शख्‍स, पुलिस ने मांगी सिर्फ एक चीज, फिर बड़ी साजिश की खुली पोल – four bangladeshi citizen travel 2200 km reached mumbai official demand one thing reveal conspiracy



मुंबई/ठाणे. भारत की सीमाएं कई देशों से लगती हैं. इनमें से कुछ देश ऐसे भी हैं, जिनसे हमारी जमीनी सीमाएं हैं. ऐसे में इन देशों से घुसपैठ का खतरा हमेशा बना रहता है. इनमें से बांग्‍लादेश से लगने वाली हमारी सीमा घुसपैठ के लिहाज से काफी संवेदनशील है. भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने खतरे को भांपते हुए बाड़बंदी का काम भी शुरू किया है, लेकिन भारत-बांग्‍लादेश बॉर्डर समतल जमीन के साथ ही पहाड़, दुर्गम घने जंगल और नदियों से होकर भी गुजरता है. ऐसे में इन इलाकों में बाड़ लगाना काफी कठिन काम है. बांग्‍लादेशी घुसपैठिये इस कमी का फायदा उठाकर भारत में घुस जाते हैं और फिर देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में फैल जाते हैं. महाराष्‍ट्र में ऐसा ही मामला समाने आया है. पुलिस ने 3 अवैध बांग्‍लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है.

मुंबई के उपनगरीय इलाके नवी मुंबई में पुलिस और एंटी ह्यूमन टैफिकिंग की टीम ने अवैध तरीके से भारत में घुसे बांग्‍लादेश के 3 नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो महिलाएं हैं. वहीं, एक अन्‍य बांग्‍लादेशी घुसपैठिये की तलाश की जा रही है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि सभी आरोपी नवी मुंबई में अवैध तरीके से रह रहे थे. स्‍थानीय प्रशासन को जब इसकी सूचना मिली तो धड़-पकड़ की कार्रवाई शुरू की गई. गिरफ्तार अवैध बांग्‍लादेशियों की पहचान अमिरुल दिनो घरामी, उसकी पत्‍नी रुखसाना, और शकीला कादिर शेख के तौर पर की गई है. शकीला का पति कादिर शेख फरार बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश की जा रही है.

बॉर्डर क्रॉस कर भारत घुसे 14 बांग्‍लादेशी, 9 के पास मिली ऐसी चीज, सिक्‍योरिटी एजेंसियों की फटी रह गईं आंखें

आधार-PAN सबकुछ बना रखा था
अवैध बांग्‍लादेशी पहले गलत तरीके से भारतीय सीमा में दाखिल होते हैं, फिर इनमें से अधिकांश लोग गैरकानूनी धंधे में संलिप्‍त हो जाते है. इससे भी खतरनाक एक और ट्रेंड है. अवैध बांग्‍लादेशी सरकारी अधिकारियों को घूस देकर या फिर मिलिभगत कर दस्‍तावेज भी बनवा लेते हैं. अधिकारियों ने बताया कि कादिर शेख और उसकी पत्‍नी शकीला कादिर शेख ने अवैध तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आई-कार्ड तक बनवा रखे थे. अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन अवैध बांग्‍लादेशियों ने कैसे ये सभी कार्ड बनवाने में सफल रहे.

अफसरों ने मांगी एक चीज और फिर एक्‍शन
पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिक‍िंग की टीम ने इन अवैध बांग्‍लादेशियों को हिरासत में लेने के बाद उनसे पूछताछ शुरू कर दी. अधिकारियों ने इनलोगों से जब नेशनलिटि प्रूफ करने को कहा तो ये लोग किसी भी तरह का दस्‍तावेज दिखाने में नाकाम रहे. इसके बाद इन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले गुप्‍त सूचना के आधार पर अवैध बांग्‍लादेशियों के ठिकानों पर छापे मारे गए थे. इन सभी के खिलाफ फॉरनर एक्‍ट, पासपोर्ट एक्‍ट और भारतीय न्‍याय संहिता की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Tags: Mumbai News, Mumbai police, National News



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments