NEET PG Topper : बेंगलुरु की 25 साल की डॉक्टर हम्सावरधिनी वी की खुशियां सातवें आसमान पर हैं। देश के दिग्गज चिकित्सा संस्थान किश्चिन मेडिकल कॉलेज में हाल में हुए दीक्षांत समारोह में 48 गोल्ड मेडल व इनाम जीतने वाली हम्सावरधिनी वी ने नीट पीजी परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल की है। एमडी, एमएस, डीएनबी, डिप्लोमा कोर्सेज जैसे पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाली इस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने शनिवार को जारी किया था। हम्सावरधिनी वी इंदिरानगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल से पढ़ी हैं। वर्ष 2016 में शानदार नंबरों से नीट यूजी क्रैक करने के बाद उन्होंने देश के तीसरे सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज किश्चिन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) के एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लिया। सीएमसी में नीट स्कोर के साथ-साथ एक एप्टीट्यूड टेस्ट में प्रदर्शन भी देखा जाता है जिसका आयोजन इंस्टीट्यूट द्वारा ही होता है। भारत सरकार की मेडिकल कॉलेज की एनआईआरएफ रैंकिंग में सीएमसी तीसरे पायदान है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मई 2022 में एमबीबीएस कोर्स पूरा होने के बाद हम्सा संस्थान में दो साल के अनिवार्य बॉन्ड के तहत अपनी सेवाएं दे रही हैं। अपनी कामयाबी के बाद हम्सा ने कहा, ‘वर्ष 2021 में मेरी ड्यूटी पीडियाट्रिक ओन्कोलॉजी में थी। बिजी शेड्यूल होने के चलते पढ़ने का समय ही नहीं मिल पाता था। बॉन्ड के दूसरे साल में मैं न्यूरो ट्रॉमा आईसीयू में थी। यहां हर सप्ताह मुझे 48 घंटे से 60 घंटे तक काम करना होता था। मुझे दो दिन की छुट्टी मिलती थी, जिसका मैंने पूरा फायदा उठाया।’
हम्सा को अब सीएमसी में ही इंटरनल मेडिसिन कोर्स मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘मेडिसिन लाइन से जुड़कर मैं ज्यादा लोगों की सेवा कर सकूंगी। इसमें हमारी बॉडी का हर पार्ट कवर होता है। इसमें जो स्कॉप है वो मुझे पसंद है। मैं हेमोटोलॉजी में स्पेशलाइजेशन हासिल करना चाहूंगी। इंटरनल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन इसमें मेरी मदद करेगा।’
हम्सा को बचपन से बायोलॉजी में काफी दिलचस्पी थी। उनकी रुचि और डॉक्टर बनने के जुनून ने आगे की राह आसान कर दी। उन्होंने कहा, ‘एक दिल की बीमारी के चलते मेरी दादी का देहांत हो गया था। अगर हम उस बीमारी का समय पर इलाज करवा लेते तो शायद वो बच जातीं। इस घटना के बाद मैंने डॉक्टर बनने का पूरा मन बना लिया।’ हम्सा को बॉन्ड की अवधि के तहत अभी छह सप्ताह की सेवा और देनी है।
नीट यूजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, सभी 17 टॉपरों को मिला AIIMS दिल्ली
व्यक्तिगत स्कोर कार्ड 30 अगस्त 2024 को
नीट पीजी 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का व्यक्तिगत स्कोर कार्ड 30 अगस्त 2024 को nbe.edu.in पर जारी होगा। ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी कोटा सीटों के लिए मेरिट की स्थिति अलग से घोषित की जाएगी। राज्य कोटे की सीटों के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट / कैटेगरी वाइज लिस्ट राज्यों/ संघ शासित प्रदेशों द्वारा उनकी योग्यता / पात्रता मानदंड, लागू दिशानिर्देशों और आरक्षण नीति के अनुसार तैयार की जाएगी।
नीट पीजी परीक्षा का आयोजन देश के 185 शहरों में 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्टों में हुआ था। इस परीक्षा में 2 लाख 38 हजार स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। नीट पीजी परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स को 26,168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) , 13,649 मास्टर ऑफ सर्जरी, 992 पीजी डिप्लोमा और 1,338 डीएनबी सीईटी सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।