Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्म6 हजार करोड़ के घोटाले में स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार! 70 करोड़ का...

6 हजार करोड़ के घोटाले में स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार! 70 करोड़ का खेला ‘खेल’, मर्सिडीज और 1 करोड़ कमीशन मिला


Agency:Local18

Last Updated:

Gujarat Crime News: बीजेड ग्रुप घोटाले में CID क्राइम ने मोडासा के भेमापुर प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल विनोद पटेल को गिरफ्तार किया है. इस प्रिंसिपल ने बीजेड ग्रुप की फ्रेंचाइजी लेकर 1300 लोगों से 70 करोड़ का इन…और पढ़ें

6000 करोड़ के घोटाले में प्रिंसिपल गिरफ्तार! 70 करोड़ का खेला खेल1 करोड़ कमीशन

घोटाले में स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार

नवीन झा/अहमदाबाद: पूरे गुजरात में हड़कंप मचाने वाले बीजेड घोटाले में एक के बाद एक आरोपी की गिरफ्तारी CID क्राइम द्वारा की जा रही है. इसी कड़ी में मोडासा तालुका के भेमापुर प्राथमिक स्कूल में प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत और बीजेड ग्रुप के सबसे बड़े एजेंट विनोद पटेल को CID क्राइम की टीम ने गिरफ्तार किया है.बता दें कि बीजेड ग्रोफर्स से जुड़े 6,000 करोड़ रुपये के घोटाले घोटाले में CID क्राइम ने मेघरज तालुका के भेमापुर प्राथमिक स्कूल के शिक्षक विनोद पटेल को गिरफ्तार किया है. इस घोटाले में आरोपी और बीजेड ग्रुप के मुख्य एजेंट के रूप में भूमिका निभाने वाले प्रिंसिपल की संलिप्तता सामने आने के बाद साबरकांठा और अरावली क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी विनोद पटेल ने इस घोटाले में मोडासा में बीजेड की फ्रेंचाइजी खरीदी थी.

1 करोड़ रुपये का कमीशन और मर्सिडीज कार
फ्रेंचाइजी के माध्यम से 1300 निवेशकों को इकट्ठा करके बीजेड ग्रुप में अब तक लगभग 70 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट बीजेड फाइनेंशियल सर्विस की मोडासा ब्रांच में कराया गया था. इसके बदले में विनोद पटेल को अब तक 1 करोड़ रुपये का कमीशन और मर्सिडीज कार भी भूपेंद्रसिंह झाला ने दी थी. बीजेड घोटाले में भूपेंद्रसिंह झाला समेत अब तक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी CID कर चुकी है.

इस केस के मुख्य आरोपी भूपेंद्रसिंह झाला ने अलग-अलग वेबसाइट बनाकर पोंजी स्कीम शुरू की और 11232 निवेशकों से 422.96 करोड़ रुपये वसूले थे. इनमें से 6866 लोगों को कुल 172.59 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया है. इस मामले की जांच कर रही CID क्राइम की टीम ने मेघरज तालुका के प्राथमिक स्कूल में प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत विनोद पटेल को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी खुद प्रिंसिपल और शिक्षक होने के कारण अरावली और साबरकांठा के कई शिक्षक उसके संपर्क में थे.

जेल में आई थी सिर्फ 48 घंटे पहले, बाथरूम के पास गई युवती और… जो हुआ उसने पुलिस को भी हिला दिया

गौरतलब है कि कई रिटायर और कार्यरत शिक्षकों ने अपनी सुविधा और व्यवस्था के अनुसार बीजेड ग्रुप में इन्वेस्टमेंट किया था. अब तक आरोपी विनोद पटेल ने 70 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट बीजेड की मोडासा शाखा में कराया है. फिलहाल प्रिंसिपल विनोद पटेल की गिरफ्तारी के साथ ही साबरकांठा और अरावली जिले के कई शिक्षक लंबी छुट्टी लेकर फरार हो गए हैं.

homecrime

6000 करोड़ के घोटाले में प्रिंसिपल गिरफ्तार! 70 करोड़ का खेला खेल1 करोड़ कमीशन



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments