धीर राजपूत/फिरोजाबाद: आर्युवेद चिकित्सा में कई सारे ऐसे पौधे हैं, जो शरीर की अनेकों गंभीर बीमारियों में औषधि का काम करते हैं. इनमें एक पौधा अतिबला भी है, जिसका प्रयोग कई बीमारियों में किया जाता है. यह पौधा आमतौर पर सड़क के किनारे झाड़ियों के रूप में पाया जाता है. लेकिन आयुर्वेद में इसकी पत्तियां, जड़ और बीज को दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है. पैरालिसिस, डायबिटीज, फीवर जैसी बीमारियों में औषधि के रूप में इसका उपयोग किया जाता है.
फिरोजाबाद आयुष विंग अस्पताल में तैनात डॉक्टर कविता महेश्वरी ने लोकल 18 को बताया कि अतिबला रोड के किनारे उगने वाला एक झाड़ीनुमा पौधा है. इसका औषधीय नाम एबूटिलोन इंडिकम है. इसके फल गोल होते हैं, जिसके किनारे पर कंघी के समान दांत होते हैं. इसलिए हम बोलचाल में इसे कंघी का पौधा भी कहते है. अतिबला, जैसा नाम से ही पता चलता है कि यह पौधा अतिबला प्रदान करने वाली औषधि है. आयुर्वेद में इसका वर्णन कई बीमारियों में किया गया है.
इन बीमारियों में है कारगर
उन्होंने बताया कि यह एक नरवाइन टॉनिक है. इसका प्रयोग पैरालिसिस या फेशियल पाल्सी के रोगियों को कराया जाता है और यह औषधि डायबिटीज में भी काफी राहत देती है. इसके पत्ते और जड़ का काढ़ा पीने से गुर्दे की पथरी की समस्या को दूर करती है. अतिबला के पत्तों का काढ़ा बनाकर पीने से यूरिन की बीमारी को दूर करती है. इसके बीजों को भिगोकर पीसकर पीने से पेट संबंधित समस्या दूर होती है. वहीं, तेज फीवर में जड़ के काढ़े में सोंठ मिलाकर पिलाने से फीवर कम होता है.
यह भी पढ़ें- डायबिटीज समेत कई बीमारियों में रामबाण है ये पौधा, जड़, पत्ता और फूल सब काम का
शरीर की कमजोरी को दूर करने में है असरदार
डॉक्टर महेश्वरी ने बताया कि अगर किसी को शारीरिक कमजोरी महसूस होती है तो वह अतिबला के बीजों को घी में भूनकर उसका चूर्ण बनाकर ले सकता है. इससे उसकी शारीरिक कमजोरी दूर हो जाएगी. वहीं, ब्लीडिंग जैसे नाक और मुंह से खून आ रहा है तो इस पौधे की जड़ का काढ़ा बनाकर पीने से उसमें राहत मिलती है. घाव और चोट पर इसके पत्ते का लेप लगाने से सूजन के साथ दर्द में भी राहत मिलती है.
.
Tags: Firozabad News, Health benefit, Local18
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 14:09 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.