Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeएजुकेशनup police constable exam cancel Room inspectors did not get salary they...

up police constable exam cancel Room inspectors did not get salary they are demanding – UP police constable exam: कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को अभी तक नहीं मिला मेहनताना, हो रही है मांग , Education News


ऐप पर पढ़ें

UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 60,244 रिक्तियों को भरने के लिए 17 और 18 फरवरी को आयोजित लिखित परीक्षा को पेपर लीक के चलते रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश देते हुए कहा था कि परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।  सरकार अगले छह महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। हालांकि अभी तक परीक्षा की तारीख जारी नहीं की गई है। वहीं सोशल मीडिया पर परीक्षा की तारीख को लेकर फर्जी खबरें फैलाई जा रही है।

बता दें, राज्य भर में शुरू किए गए इस भर्ती अभियान के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से लगभग 43 लाख उम्मीदवार  17 और 18 फरवरी को परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं परीक्षा को हुए लगभग 15 से 20 दिन बीत चुके हैं, लेकिन कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को अभी तक उनका मेहनताना नहीं मिला है। आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2377 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। ऐसे में जाहिर के परीक्षा को आयोजित करवाने के लिए बड़ी संख्या में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी।

माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने प्रमुख सचिव (गृह) को पत्र लिखकर 17 व 18 फरवरी को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के पारिश्रमिक का भुगतान करने की मांग की है। पूर्व एमएलसी ने लिखा है कि चार पालियों में आयोजित परीक्षा के पारिश्रमिक का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था उसमें कार्यरत प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अधिकारियों के साथ परीक्षा में पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया था, लेकिन मानदेय न मिलने से ऐसी परीक्षाओं के प्रति इनका मनोबल गिर रहा है।

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments