Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeहेल्थPerfume merchant has prepared this natural fairness kit, you will be surprised...

Perfume merchant has prepared this natural fairness kit, you will be surprised to know its benefits. – News18 हिंदी


अंजली शर्मा/कन्नौज: कन्नौज के एक इत्र व्यापारी ने एक ऐसी फेयरनेस किट बनाई है, जिसके फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे. बिल्कुल नेचुरल चीजों से बना यह फेयरनेस किट चेहरे में बुझी हुई चमक को फिर से निखार देगा. चेहरे को जिन-जिन चीजों की जरूरत होती है यह किट उनमें चार चांद लगा देगी. इस किट में गुलाब जल, फेस स्क्रब, फेस सिरम, ग्लोइंग स्किन तेल, सहित कई चीजे हैं.

इत्र व्यापारी विवेक नारायण मिश्रा बताते हैं कि कोरोना काल के बाद से लोग हर्बल प्रोडक्ट की तरफ ज्यादा भाग रहे हैं. ऐसे में हमने भी फेस के लिए एक ऐसी हर्बल नेचुरल किट तैयार की है, जो कि लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है. साबुन की जगह पर हमारे यहां का हर्बल स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं फेस सिरम, ग्लोइंग स्किन ऑयल, बाथ एसेंस जो कि गर्मियों में नहाने के पानी डालने से इससे शरीर में दिनभर  फ्रेशनेस रहेगी.

दूर होगी स्किन की यह समस्या

इस किट का नाम शक्ति फेयरनेस किट है. इस किट में गुलाब के फूल से बना गुलाब जल, हर्बल स्क्रब जिसमें मसूर की दाल, चंदन पाउडर, केसर, मुल्तानी मिट्टी सहित कई चीजें मिलाई गई हैं. वहीं फेस सीरम, ग्लोइंग स्किन ऑयल, बाथ एसेंस जोकि गर्मियों में पूरे दिन फ्रेशनेस देगा. इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से चेहरे पर होने वाली कई सारी समस्याओं में काफी फायदा  होगा. चेहरे पर होने वाले पिंपल्स, झाइयां, ब्लैकेट्स, ड्राई स्किन और भी कई ऐसी चेहरे से संबंधित समस्याओं में यह किट बहुत फायदेमंद है क्योंकि यह पूरी तरह से नेचुरल है.

क्या है रेट

इस फेयरनेस किट का रेट 825 रुपए अभी निर्धारित किया गया है. वहीं इस फेयरनेस किट में हर एक चीज पूरी तरह से नेचुरल और हर्बल है. इसमें कन्नौज क्षेत्र की खुशबू भी मिली है. जिसमें गुलाब जल प्रमुख है. गुलाब जल चेहरे के साथ-साथ आंखों के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होता है. वहीं इसका ग्लोइंग स्किन ऑयल, फेस स्क्रब जो कि साबुन की जगह पर रोज इस्तेमाल करने पर भी किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा, बल्कि चेहरे को फायदा मिलेगा.

स्किन बनेगी हेल्दी और बेदाग

फेस सीरम भी चेहरे पर लगाने से आपको बहुत फायदा मिलेगा.  यह पूरी तरह से केमिकल फ्री है और हमारे यहां जो गुलाब जल है इस पर गारंटीड आपको 6 दिन के अंदर रिजल्ट मिलेगा. इस किट को ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं. अमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर यह ऑनलाइन शक्ति प्रोडक्ट्स डालने पर मिल जाएगी.

Tags: Health tips, Hindi news, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments