बेंगलुरु. एक बड़े घटनाक्रम में कर्नाटक पुलिस ने हाल ही में राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद कांग्रेस नेता नसीर हुसैन के समर्थकों द्वारा विधानसभा परिसर में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सेंट्रल डीसीपी के कार्यालय ने सोमवार को इस संबंध में एक प्रेस नोट जारी कर गिरफ्तारियों की पुष्टि की है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों की पहचान दिल्ली के इल्ताज, आरटी निवासी मुन्नवर, बेंगलुरु के नागर और राज्य के हावेरी जिले के बयादागी शहर के निवासी मोहम्मद नाशीपुडी के रूप में हुई है. तीनों को मेडिकल जांच के बाद कोरमंगला स्थित उनके आवास पर एसीएमएम अदालत के न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा.
मामला दर्ज करने वाली विधान सौध पुलिस ने ये गिरफ्तारियां की हैं. पुलिस ने विज्ञप्ति में कहा कि गिरफ्तारियां फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट, परिस्थितिजन्य साक्ष्य, आरोपियों के बयान और जांच के दौरान पुलिस द्वारा एकत्र किए गए सबूतों के आधार पर की गईं. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर लगातार हमलावर रही है. उसके नेताओं ने सवाल उठाया था कि पुलिस ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने की मानसिकता वाले लोगों को परिसर के अंदर जाने की इजाजत कैसे दे सकती है? कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सैयद नसीर हुसैन के खिलाफ जांच होनी चाहिए.
सैयद नसीर हुसैन ने दी थी सफाई
हालांकि, सैयद नसीर हुसैन ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिया था. उनका कहना था कि उनके कुछ समर्थकों ने तीन उम्मीदवारों की जीत का जश्न मनाया, जिनमें से वह भी एक थे. ‘नसीर साहब जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ जैसे नारे लगाए गए. लेकिन, जब वह घर के लिए निकल रहे थे तभी अचानक उन्हें मीडिया से ‘पाकिस्तान समर्थक’ नारे लगने की जानकारी मिली थी.

हर चीज की जांच हो
सैयद नसीर हुसैन ने आगे कहा कि ‘मैं कहना चाहूंगा, जब मैं वहां था और लोगों के बीच था, तो मैंने वहां ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा नहीं सुना. हमने पहले ही पुलिस से कहा और उन्हें इसकी जांच करने दी. यदि किसी ने पाकिस्तान समर्थित नारा लगाया है तो उसके साथ कानून के मुताबिक सख्ती से निपटा जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा था कि ‘अगर किसी ने वीडियो को तोड़मरोड़ कर चलाया है, तो उसकी भी जांच होनी चाहिए. अगर किसी ने नारा लगाया भी है, तो वह कौन है, कहां से आकर परिसर में दाखिल हुआ, उसका इरादा क्या था, हर चीज की जांच होनी चाहिए.’
.
Tags: BJP, Congress, Karnataka, Karnataka News
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 23:30 IST