Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
Homeदेशअब खूब खाइये प्याज, अचानक नहीं बढ़ेंगे दाम ! केंद्र सरकार ने...

अब खूब खाइये प्याज, अचानक नहीं बढ़ेंगे दाम ! केंद्र सरकार ने तैयार किया प्लान, ऐसे कंट्रोल होंगी कीमतें


Onion Buffer Stock: प्याज हर घर में खाई जाने वाली सब्जी है. हर साल भारत के कई राज्यों में प्याज की बंपर पैदावार होती है. हालांकि हर साल कभी न कभी ऐसा होता है कि प्याज की कीमतें आसमान छूने लगती हैं. देश में प्याज की कीमतों को लेकर खूब राजनीति भी होती है. इस बार प्याज की कीमतों में अचानक उछाल न आए, इसलिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है. सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार इस साल अपने बफर स्टॉक के लिए 5 लाख टन प्याज खरीदने की योजना बना रही है. इसका उपयोग कीमत बढ़ने की स्थिति में उसे काबू में करने के लिए किया जा सकता है.

सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की तरफ से एनसीसीएफ (नेशनल कॉअपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लि.) और नैफेड (नेशनल एग्रीकल्चरल कॉअपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लि.) जैसी एजेंसियां ​​प्याज की खरीद करेंगी. खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने पिछले साल पांच लाख टन का बफर स्टॉक बनाया था. इसमें से एक लाख टन अभी भी उपलब्ध है. सूत्रों ने कहा कि अपने ‘बफर स्टॉक’ से रियायती दर पर प्याज बेचने के सरकार के फैसले से कीमतों को नियंत्रित करने में मदद मिली है.

सरकार इस महीने के अंत में प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाने पर फैसला लेगी. यह रोक 31 मार्च 2024 तक है. सरकार की बफर स्टॉक बनाने की योजना 2023-24 में प्याज के उत्पादन में गिरावट के अनुमान के बीच आई है. कृषि मंत्रालय के गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘प्याज का उत्पादन 2023-24 में लगभग 254.73 लाख टन होने की उम्मीद है, जबकि पिछले साल यह लगभग 302.08 लाख टन था. महाराष्ट्र में 34.31 लाख टन, कर्नाटक में 9.95 लाख टन, आंध्र प्रदेश में 3.54 लाख टन और राजस्थान 3.12 लाख टन की उपज कम होने से कुल उत्पादन में यह गिरावट आने की आशंका है.’’ आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में प्याज का उत्पादन 316.87 लाख टन रहा था.

Tags: India news, Onion Price, Onion Production



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments