Saturday, December 13, 2025
Google search engine
HomeदेशI.N.D.I का अंतिम संस्कार नीतीश ने किया, श्राद्ध जयंत चौधरी ने, बस...

I.N.D.I का अंतिम संस्कार नीतीश ने किया, श्राद्ध जयंत चौधरी ने, बस अस्थि विसर्जन…, कांग्रेस से BJP में आए किस नेता ने किया तंज


संभल. श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ” इलेक्टोरल बॉन्ड के चंदे पर सवाल वो लोग उठा रहे हैं जिन्होंने देश को 70 सालों तक लूटा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीयत पर शक करना ठीक नहीं है. सारे विपक्ष ने राहुल गांधी की तरह सोचना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी के फैसलों की समीक्षा होनी चाहिए लेकिन उनके चरित्र की हत्या करना विपक्ष को शोभा नहीं देता. जहां तक सवाल इस इलेक्टोरल बॉन्ड है, सारी दुनिया की जितनी भी पॉलीटिकल पार्टी हैं, वह सभी चंदा लेती हैं.

हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन I.N.D.I के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि गठबंधन नाम की कोई चीज नहीं है. इस देश में इसका अंतिम संस्कार नीतीश कुमार ने किया, श्राद्ध जयंत चौधरी ने कर दिया. थोड़ा बहुत अस्थि विसर्जन का बचा हुआ कुछ काम है, वह कोई न कोई और नेता कर देगा. कृष्णम ने कहा कि पीएम मोदी का दामन गंगा की तरह पावन है. विपक्ष उनसे मेल करना चाहता है. पीएम मोदी की नियत पर शक करना यह ठीक नहीं है.

दुनिया की हर पार्टी चंदा लेती है
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सारी दुनिया की हर पॉलीटिकल पार्टी चंदा लेती हैं. यह सारा चंदा ऑन रिकॉर्ड लिया गया. देश की लगभग 1300 कंपनी हैं, जिनका सबसे बड़ा रोल इस देश को बनाने में है. क्या वह सब चोर हैं, लुटेरे हैं? जिन भी कंपनियों ने पैसा दिया है, वह ऑन रिकॉर्ड दिया है. जो ऑन रिकॉर्ड पैसा है, उस पर सवाल उठाना विपक्ष की गंदी सोच का नतीजा है. पूरे विपक्ष ने राहुल गांधी की तरह सोचना शुरू कर दिया है. यह देश के लोकतंत्र का दुर्भाग्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों की समीक्षा होनी चाहिए लेकिन उनकी उनके चरित्र पर दाग लगाना, विपक्ष को शोभा नहीं देता.

Loksabha Election: INDI गठबंधन में सीट शेयरिंग पर अब तक फंसा है पेंच, कोल्हान की इन 2 सीटों पर अड़ी JMM

I.N.D.I का अंतिम संस्कार नीतीश ने किया, श्राद्ध जयंत चौधरी ने, बस अस्थि विसर्जन..., कांग्रेस से BJP में आए किस नेता ने किया तंज

देश पीएम मोदी के साथ
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मुझे लग रहा है कि देश पीएम मोदी के साथ है. देश तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है. फैसला जनता के हाथ में है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की तरफ से जमा चुनावी बॉन्ड से जुड़े डेटा को सार्वजनिक किया है. ये जानकारी राजनीतिक दलों ने सीलबंद लिफाफे में चुनाव आयोग को दी थी और चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में जमा किया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग को सीलबंद लिफाफे वाली जानकारी लौटाई है और अब चुनाव आयोग ने सार्वजनिक किया.

Tags: Acharya Pramod Krishnam, BJP, Electoral Bond, Pm narendra modi



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments